भोपाल: GIS में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, खट्टर ने की मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ, MP केंद्र की योजनाओं को लपकने में सबसे आगे: खट्टर. ‘जिस तरह पक्षी अपने शिकार को लपकता है वैसे ही MP सरकार’, कैलाश विजयवर्गीय की भी मनोहर लाल खट्टर ने की तारीफ, ‘2014 में हरियाणा की सरकार बनाने में कैलाश जी की मेहनत’, मुझे CM बनाने में कैलाश का योगदान: खट्टर.