भोपाल। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने मध्य प्रदेश के अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान उनका आतिथ्य-सत्कार करने के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि प्रचंड ने बुधवार को अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शुरू की थी। मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह आगमन पर, प्रचंड और उनके प्रतिनिधिमंडल का चौहान और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।
इंदौरी पोहा का नाश्ता किया
दोनों नेताओं को हवाई अड्डे के लाउंज में ‘इंदौरी पोहा’ का नाश्ता करते देखा गया। मध्य प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रचंड ने उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर आईटी दिग्गज कंपनी टीसीएस के विशेष आर्थिक क्षेत्र और राज्य की वाणिज्यिक राजधानी में एशिया के सबसे बड़े जैव-सीएनजी संयंत्र ‘गोबर-धन’ का दौरा किया।
शनिवार को चौहान ने प्रचंड को उनके मध्य प्रदेश दौरे के समापन के दौरान उनका एक पोर्ट्रेट भेंट किया। इस कलाकृति की खासियत यह है कि इसे कपड़ों की अनुपयोगी कतरनों से तैयार किया गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने देश लौटने के बाद ट्वीट किया कि मुझे भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जाने का अवसर मिला। विशेष आर्थिक क्षेत्र और प्रसिद्ध उज्जैन शहर में महाकालेश्वर मंदिर।
ट्विटर हैंडल पर लिखा
प्रधानमंत्री कार्यालय नेपाल और कॉमरेड प्रचंड के ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के गर्मजोशी भरे स्वागत और सौहार्दपूर्ण आतिथ्य के लिए उनका आभारी हूं।
गौरतलब है कि प्रचंड बुधवार को भारत की चार दिन की यात्रा पर आए थे। उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वार्ता की थी।
प्रचंड ने शुक्रवार रात इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच संपर्क जल संसाधन और ऊर्जा के क्षेत्रों में आपसी संबंध मजबूत करने को लेकर ‘बहुत दूर तक जाने वाली सहमति’ बनी है।
यह भी पढ़ें-
सीएम बोले- “मुझे मेरे पहले आंदोलन की पिटाई आज भी याद है, तब मैं 7वीं में था”
MP CM की धोषणा: भगवान परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, जानिए कब है?
UK News: ब्रिटेन में संपत्ति खरीदारों से धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को हुई जेल