UP Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश के जिले संभल के चंदौसी में नगर पालिका परिषद के चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने शुक्रवार को पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों के अतीक अहमद की हत्या के सवाल खड़े किए।
विपक्ष पर लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश(UP) सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दावा किया है कि माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई व पूर्व विधायक अशरफ की हत्या (Murder) विपक्ष ने कराई है क्योंकि उसे गंभीर राज खुलने का डर था। गौरतलब है कि गैंगस्टर से नेता बने माफिया व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी।
क्या था मामला
आपको बता दे कि गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। तीनों हमलावर भी मीडियाकर्मी बनकर आये थे और घटना के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।
यह भी पढ़े:
CM Yogi: पहले भर्ती प्रक्रिया पर उठते थे सवाल, अब प्रतिभा को मिलता है सम्मान: मुख्यमंत्री
Gold Price Down Akshaya Tritiya: आज सोने के आभूषणों के बंपर खऱीददारी का दिन, जानिए एक्सपर्ट का व्यू
Viral Video: नज़र हटी तो दुर्घटना घटी! ट्रेन चलाते समय ड्राइवर मोबाइल में बिजी, फिर क्या हुआ देंखे