Advertisment

सीजी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ क्यों हुई बैठक, टीएस सिंहदेव ने बताया

छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश के बड़े नेताओं की बैठक करीब 3 घंटे तक चली।

author-image
Bansal News
सीजी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ क्यों हुई बैठक, टीएस सिंहदेव ने बताया

रायपुर। Kumari Selja छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश के बड़े नेताओं की बैठक करीब 3 घंटे तक चली। पहले तो बैठक से बाहर निकलने के बाद नेते कुछ भी कहने से बचते नजर आए। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि यह गोपनीय बैठक थी। लेकिन बाद में छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया।

Advertisment

मीटिंग पहले से तय थी

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह मीटिंग पहले से तय थी। मुझे इसकी जानकारी है। क्योंकि मेरे सामने ही मीटिंग तय हुई थी। Kumari Selja परसों ही शैलजा जी का फोन आया था कि मैं 16 तारीख को आउंगी। मैं भी बाहर था, जिसके बाद आज की बैठक के लिए मैं वापस आया। चुनाव के लिए जो बैठकें होंगी वह तो गोपनीय ही होंगी। आगे भी ऐसी बैठकें चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें- BSE Odisha 10th Result 2023: इस दिन घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, ये तारीख कर ले नोट

चुनाव के लिए की गई बैठक

इधर, कुमारी शैलजा के अचानक ही सीजी पहुंचने की जानकारी जैसे ही फैली तो राजनीतिक गलियों में सरकार और संगठन में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग पूरी होने के बाद जैसे ही टीएस सिंहदेव मीडिया के समने आए तो उन्होंने चुनाव के लिए बैठक होने की बात कही।

Advertisment

हालांकि, अपने ही प्रभारी के दौरे की छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जानकारी थी या नहीं यह बड़ा सवाल है, Kumari Selja लेकिन इन सवालों के बीच रमन सिंह के तंज पर पहले ही संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रमन सिंह को पर 4400 करोड़ के घोटाले पर सीधा आरोप है।

बाद में कुमारी शैलजा से फिर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मिलने पहुंचे। मरकाम ने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। 21 मई को मुख्यमंत्री के क्षेत्रों में भरोसे का सम्मेलन होगा। हम बस्तर से शुरु कर 26 तारीख से संभागीय सम्मेलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- छग कांग्रेस में अचानक क्यों मच गई हलचल, सीएम हाउस पहुंचे बड़े नेता

Advertisment

बीजेपी की बैठक भी खत्म

इधर, सीजी में दूसरी ओर चल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी खत्म हो गई। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बैठक में तेंदूपत्ता संग्राहकों को मांगों को लेकर 900 संग्रहण केंद्रों में जाकर जन चौपाल लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही रेंज आफिस का घेराव किया जाएगा। भाजपा के शासन काल में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए शुरू की योजनाओं को बंद कर दिया है
चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान 20 मई से चलेगा।

सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग

वहीं, कांग्रेस की बैठक पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बयान दिया कि सब जानते हैं कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा था कुछ हुआ नहीं, कंर्नाटक में भी यही स्थिति बन रही है। कर्नाटक को शांत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कुछ हो जाए। विधायक शिवरतन शर्मा ने बयान दिया है कि सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग की गई है। बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है। यह स्पष्ट हुआ है कि यह आरोप सहीं है।

यह भी पढ़ें- Mandsaur News: मंदसौर में देर रात कार व ट्राली के बीच भिड़ंत, तीन युवकों की मौत; एक की हालत गंभीर

Advertisment

निंदा प्रस्ताव पारित

विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कार्यसमिति बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। यह सभी आरोप प्रमाणित हो चुके हैं। अब सरकार के आंकड़े उठाकर देख लें। साढ़े 4 साल में जितनी अवैध शराब पकड़ी गई है, उसमें एक भी सप्लायर पर कार्रवाई नहीं की गई है। बीजेपी लगातार इस विषय को लेकर कार्यक्रम कर रही है।

Congress cm bhupesh baghel TS Singhdev meeting Kumari selja Congress in charge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें