भोपाल। Earth Hour Day हर साल मार्च के महीने के आखिरी शनिवार को अर्थ आवर डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल भी ये दिन खास होगा। इसके लिए महापौर मालती राय ने शहरवासियों से एक अपील की है। 23 मार्च यानि गुरूवार को उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सबसे बड़े वैश्विक अभियान अर्थ आवर का समर्थन करें। इसके लिए 25 मार्च को रात 8ः30 बजे से 9ः30 बजे के बीच सभी गैर जरूरी लाइटों को बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ये दिन अपने आप में बेहद खास है। Earth Hour Day
इस अवसर पर पर्यावरण पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया Earth Hour Dayके सबसे बड़े वैश्विक अभियान अर्थ आवर का समर्थन करें। आप को बता दें कि ये दिन अपने आप में बेहद खास रहता है। अर्थ आवर डे का आयोजन इस बार 25 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर की ओर से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को किया जाता है। इसका मकसद दुनिया में लोगों को प्रकृति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है। इसलिए कार्यक्रम के लिए आज 25 मार्च 2023 के दिन को चुना गया है।
IRCTC Rann Utsav Tour Package: नए साल में रण उत्सव में शामिल होने का शानदार मौका, बुक करें 4 रात-5 दिन का टूर पैकेज
IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package: कच्छ उत्सव का रण, जिसे "रण उत्सव" भी कहा जाता है, गुजरात के कच्छ...