नई दिल्ली। Meenakshi Lekhi Video Viral इन दिनों जहां पर पहलवानों की मांग को लेकर मामला गर्माया हुआ है वहीं पर इस मुद्दे पर अब तक कोई फैसला सामने नहीं आया है। वहीं पर विपक्ष आप नेता ने मंत्री मीनाक्षी लेखी ( Meenakshi Lekhi) को लेकर वीडियो जारी किया है सोचने और हंसने पर मजबूर कर दे।
जानिए क्या है वीडियो की बात
आपको बताते चले कि, AAP ने इसे मेन ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। कैप्शन में लिखा, ‘पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी ‘बेशर्म मंत्री’ मीनाक्षी लेखी’। वीडियो में दे सकते है जैसे ही एक महिला पत्रकार ने पहलवानों को लेकर सवाल पूछा और आगे कहा कि, आप महिला सांसद हैं, इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं?’ वीडियो में दिखता है कि लेखी वहां से निकल रही होती हैं, सवाल सुनकर उनके कदमों की रफ्तार खासी तेज हो जाती है। अपने स्टाफ से कहती हैं- चलो… चलो… इसके बाद लेखी कहती हैं कि कानून के तहत प्रक्रिया चल रही है। चुप्पी पर सवाल होता है तो लेखी अपनी कार में सवार होती हैं और दरवाजा बंद कर लेती हैं। वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए।
पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी ‘बेशर्म मंत्री’ मीनाक्षी लेखी
पत्रकार: “आप महिला सांसद हैं” आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और “प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं” ?
Meenakshi Lekhi: ♀️ ♀️ ♀️ ♀️ pic.twitter.com/h5pVMPJC3e
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2023
1 जून को करेगें महापंचायत
आपको बताते चले कि, बीते दिन पहलवानों के सब्र का बांध टूट गया था और वे गंगा नदी में अपने मेडल बहाने गए थे लेकिन किसान नेता और बलियान खाप प्रमुख नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोक लिया। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित आंदोलनकारी पहलवानों ने अपने पदक टिकैत को सौंप दिए। इस पर समर्थन करते हुए टिकैत ने पहलवानों के साथ मिलकर अब सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।