Nagar Singh Chauhan Statement: मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान क्या एक निगरानीशुदा रहे हैं। उन पर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नागर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कह रहे हैं कि वे कई बार जेल जा चुके हैं। इस मामले में जब बंसल न्यूज डिजिटल ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर कुछ कहूंगा।
मंत्री नागर सिंह चौहान का वीडियो वायरल
मंत्री नागर सिंह चौहान वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि ये साजिश है। वो सफल नहीं होंगे ये बात सही है। क्योंकि मेरा परिवार इन चीजों से डरने वाला नहीं है। हम तो कई बार जेल भी जा चुके हैं। ये सोच रहे हैं कि मैं एसपी को लिख दूंगा डर जाएंगे। कलेक्टर को लिख दूंगा डर जाएंगे। मेरे पिताजी को 20 साल की सजा हुई। वो डर रहे हैं क्या। इससे डरने वाला कौन है ये तो बताओ।
विधायक विक्रांत भूरिया ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि वन मंत्री नागर सिंह चौहान खुद कह रहे हैं कि वे कई बार जेल जा चुके हैं। जेल जाना मेडल है। अपराधों में जेल जाना कोई मेडल है। वो कह रहे हैं उनके पिताजी को 20 साल की सजा हो गई। वे स्पष्टीकरण दें कि उनको 20 साल की सजा किस प्रकरण में हुई। विक्रांत भूरिया ने आलीराजपुर थाने की एक लिस्ट दिखाई। इसमें नागर सिंह चौहान को निगरानीशुदा लिखा है। इसमें उनके खिलाफ दर्ज मामलों की लिस्ट है। विक्रांत भूरिया ने हनुमान मंदिर हत्याकांड का जिक्र किया।
ये खबर भी पढ़ें: Akshay Bam Name Withdrawal Case: सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेस को झटका, जानें अब क्यों नहीं मिल सकती चुनाव लड़ने की परमिशन
विक्रांत भूरिया ने की जांच की मांग
विक्रांत भूरिया ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान और उनके परिवार के अपराधों की दोबारा जांच की मांग की है। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी। उससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान को टिकट दिया है। कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार को आपराधिक छवि वाला बताया है। अब मतदान से ठीक पहले उठे इस मामले का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, ये तो नतीजे के दिन ही पता चलेगा।
बंसल न्यूज डिजिटल से ये बोले वन मंत्री नागर सिंह चौहान
आरोपों को लेकर बंसल न्यूज डिजिटल ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान से बात की। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं चुनाव के बाद ही इस पर कुछ कहूंगा। विक्रांत भूरिया को आरोप लगाने के अलावा काम ही क्या है। आरोप लगाने वाले ये तो देख लें कि ये मामले कबके हैं, कितने पुराने हैं।
( झाबुआ से श्रवण मालवीय की रिपोर्ट )