Advertisment

कुनिका ने Malti Chahar को क्यों कहा Lesbian?

author-image
Bansal news

'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने मालती चाहर के बारे में एक बड़ा statement दिया, जिससे पूरे इंटरनेट पर बवाल मच गया. बता दें, यह सब तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि वह टास्क के दौरान मालती से नाराज थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें थाली से मारने की कोशिश की थी। तान्या ने अपना गुस्सा जाहिर किया, तो कुनिका उनके पास आईं और दावा किया कि उन्हें मालती के 'लेस्बियन' होने का पूरा यकीन है। उसके हाव-भाव और उनके बोलने का तरीका भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। इस पर ध्यान देना।' हालांकि, तान्या ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पर ये बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और उन्होंने कुनिका को बुरी तरह लताड़ा है कि वो कौन होती हैं किसी की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने वाली। यही नहीं, मालती के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर के फैंस ने भी इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें