Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने आखिर क्यों जोड़े बबिताजी के सामने हाथ, जानिए पूरी बात

प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आज जेठालाल बबीताजी के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। ऐसे में फैंस के मन में सवाल

author-image
Bansal News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने आखिर क्यों जोड़े बबिताजी के सामने हाथ, जानिए पूरी बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आज जेठालाल बबीताजी के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है की ऐसे क्या गलती होगी की जेठालाल को हाथ जोड़ने पड़ रहे हैं। तो क्या गलती केलिए बबीताजी उन्हें माफ करेगी?

Advertisment

गोकुलधाम सोसायटी में एक भी दिन बिना किसी ट्विस्ट के नही जाता। इस सोसायटी में जेठालाल और बबीताजी की जोड़ी ऐसे है जो ऑनस्क्रीन जोड़ी है नही लेकिन उनका जिक्र हर जगह होता हैं। कही जेठालाल की बात हो और बबीताजी का जिक्र न हो, ऐसे कभी नहीं हुआ। यह दोनो एक्टर्स अभी फिर एक बार चर्चा में आए हैं। फैंस के मन में यह सवाल है की वो जेठालाल जो भूल से भी बबिता जी को बजाज न करे, ने ऐसा क्या कर दिया की उन्हे बबिता जी के सामने हाथ पैर जोड़ने पर रहे हैं।

आपको बता दे की बबीताजी का झुमका जेठालाल ने तोड़ दिया था। जब उनका झुमका सोसायटी कंपाउंड में गिरा तो वो और अय्यर उनका झुमका ढूंढ रहे थे। जब जेठालाल को इस बात का पता चला तो वो भी साथ ढूंढने लगे। इतने में झुमका उनके पैर के नीचे आकर टूट गया।

यह तो हम सभी जानते है की अय्यर और जेठालाल की कभी नही बन सकती । इसी का बदला निकलने केलिए अय्यर को और एक मौका मिल गया और उन्होंने बबीताजी को बता दिया।

Advertisment

अब फैंस के मन में एक ही सवाल है की क्या बबीताजी जेठालाल से नाराज़ हो जाएंगी या फिर गलती समझकर माफ कर देंगी।अभी केलिए जेठालाल उनके सामने हाथ जोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें