/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sachintmkoc2356.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आज जेठालाल बबीताजी के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है की ऐसे क्या गलती होगी की जेठालाल को हाथ जोड़ने पड़ रहे हैं। तो क्या गलती केलिए बबीताजी उन्हें माफ करेगी?
गोकुलधाम सोसायटी में एक भी दिन बिना किसी ट्विस्ट के नही जाता। इस सोसायटी में जेठालाल और बबीताजी की जोड़ी ऐसे है जो ऑनस्क्रीन जोड़ी है नही लेकिन उनका जिक्र हर जगह होता हैं। कही जेठालाल की बात हो और बबीताजी का जिक्र न हो, ऐसे कभी नहीं हुआ। यह दोनो एक्टर्स अभी फिर एक बार चर्चा में आए हैं। फैंस के मन में यह सवाल है की वो जेठालाल जो भूल से भी बबिता जी को बजाज न करे, ने ऐसा क्या कर दिया की उन्हे बबिता जी के सामने हाथ पैर जोड़ने पर रहे हैं।
आपको बता दे की बबीताजी का झुमका जेठालाल ने तोड़ दिया था। जब उनका झुमका सोसायटी कंपाउंड में गिरा तो वो और अय्यर उनका झुमका ढूंढ रहे थे। जब जेठालाल को इस बात का पता चला तो वो भी साथ ढूंढने लगे। इतने में झुमका उनके पैर के नीचे आकर टूट गया।
यह तो हम सभी जानते है की अय्यर और जेठालाल की कभी नही बन सकती । इसी का बदला निकलने केलिए अय्यर को और एक मौका मिल गया और उन्होंने बबीताजी को बता दिया।
अब फैंस के मन में एक ही सवाल है की क्या बबीताजी जेठालाल से नाराज़ हो जाएंगी या फिर गलती समझकर माफ कर देंगी।अभी केलिए जेठालाल उनके सामने हाथ जोड़ते दिखाई दे रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें