Advertisment

Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली को ही क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, यम की पूजा का महत्व? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Chhoti Diwali 2024: पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो गई है। आज छोटी दिवाली (30 अक्टूबर) मनाई जा रही है।

author-image
Ujjwal Rai
Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली को ही क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, यम की पूजा का महत्व? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Chhoti Diwali 2024: पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो गई है। आज छोटी दिवाली (30 अक्टूबर) मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ये पर्व मनाया जाता है। इसे नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी और रूप चौदस (Chhoti Diwali 2024) के नाम से भी जाना जाता है।

Advertisment

छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2024) का मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा, जो 31 अक्टूबर दोपहर 03 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।

क्या है पूजा का सही समय?

choti diwali

छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2024) पर पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 49 मिनट से लेकर 7 बजकर 43 मिनट तक होगा। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में यम का दीपक जलाने का समय सूर्यास्त के 40 मिनट बाद आता है।

Roop Chaudas Wishesh: इस रूप चौदस रूपवान बने हर नारी, अपने करीबियों और परिवार को शेयर करें ये खूबसूरत मैसेज

Advertisment

छोटी दिवाली को ही क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी?

छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2024) को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता हैं। लोगों के मन में सवाल आता है कि पावन पर्व को नरक चर्तुर्दशी क्यों कहा जाता है। आपको बता दें कि मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का संहार किया था। ऐसे में लोग इस दिन राक्षस पर भगवान की जीत का जश्न मनाते हैं। इसलिए, इस त्योहार को नरक चतुर्दशी कहा जाता है।

choti diwali

जलाएं यम का दीपक

दीपावली की एक रात पहले यानी की छोटी दिवाली पर यम का दीपक (Chhoti Diwali 2024) जलाया जाता है। बता दें कि यम का दीपक मृत्यु के देवता यमराज के लिए जलाया जाता है।

क्यों जलाया जाता है यम का दीपक?

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन यम का दीपक (Chhoti Diwali 2024) जलाने से परिवार में अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। इस दौरान देवता यमराज से ये प्रार्थना की जाती है कि वे स्वस्थ्य रखें।

Advertisment

यम का दीपक जलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान!

yam ka deepak

यम का दीपक (Chhoti Diwali 2024) रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। यमराज के दीपक के लिए मिट्टी का एक बड़ा और चौमुखा दीया लेना चाहिए। इसमें सरसों के तेल में चार बत्तियां लगानी चाहिए। इस दीपक को शाम में प्रदोष काल में परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में जलाना चाहिए।

इसके बाद दीपक को घर (Chhoti Diwali 2024) के कोने-कोने में ले जाना चाहिए। इसके बाद इसे घर के बाहर दक्षिण दिशा में रख देना चाहिए। इसके अलावा मान्यता है कि यम का दीया निकालने के बाद उसके पास नहीं जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...30 October 2024 ka Panchang: हस्त नक्षत्र में वैघृति योग में आएगी रूप चौदस, इस समय से शुरू हो जाएगा राहुकाल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें