Advertisment

अब महंगी वाशिंग मशीन क्यों खरीदना ? 2 हजार की ये डिवाइस कर देगी कपड़े चकाचक

अब महंगी वाशिंग मशीन क्यों खरीदना ? 2 हजार की ये डिवाइस कर देगी कपड़े चकाचक Why buy an expensive washing machine now? This device of 2 thousand will make clothes shiny sm

author-image
Bansal News
अब महंगी वाशिंग मशीन क्यों खरीदना ? 2 हजार की ये डिवाइस कर देगी कपड़े चकाचक

Handy Bucket Washing Machine.  जिस तरह तकनीक विकसित हो रही है , उससे हर छोटा सा छोटा काम अब टेक्नोलॉजी की मदद से किया जा सकता है। घर के कई कामों के लिए हम इसका उपयोग करते है। अगर कपड़ो को हमें अपने हाथो से नहीं धोना है तो उसके लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर आसानी से कपड़ो को धो लिए जाते है।
बिना वाशिंग मशीन के अगर कपड़ों को धोया जाए तो टाइम भी ज्यादा लगता है और मेहनत भी काफी ज्यादा हो जाती है। इसी काम को आसान बनने के लिए कई घरों में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। वाशिंग मशीन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में इसे हर कोई अफोर्ड भी नहीं कर पाता है।

Advertisment

अगर आप भी महंगी होने की वजह से वाशिंग मशीन नहीं खरीद पा रहे तो आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारें में जिसकी कीमत काफी कम है। यह आपके बजट में फिक्स भी आ जाएगी और इससे आप अपने कपड़ों को चकाचक कर सकते हैं। जैसे की आप वाशिंग मशीन में करते है।

आज हम बात करने वाले है हैंडी बकेट वॉशिंग मशीन (Handy Bucket Washing Machine) की जो कि एक पोर्टेबल वॉशिंग मशीन है, जिसे घर में किसी भी जगह रखा जा सकता हैं। आइए जानते है इसकी खासियत

इस डिवाइस को आसनी से बाल्टी में फिट करके एक साथ 5-6 कपड़े धो सकते हैं। इसकी कीमत करीब 2,000 रुपये से शुरू होती है, और इसे 3,000 रुपये तक की कीमत घर लाया जा सकता है। पोर्टेबल हैंडी बकेट वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल बाल्टी या टब में पानी भरकर कपड़े धोने के लिए किया जाता है। बकेट वॉशिंग मशीन इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर की तरह ही काम करती है। यह इतना छोटा है कि बैकपैक में आसानी से फिट हो सकता है। इसे इस्तेमाल कर समय का बचाव भी किया जा सकता है।

Advertisment
"Handy bucket washing machine bucket washing machine price in india Can I wash my clothes in a bucket Is mini washing machine useful What is a bucket washer What is the price of bucket washing machine What is the price of small washing machine in Delhi Which is best bucket washing machine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें