Advertisment

Round Wells: कुएं गोल ही क्यों होते हैं? जानिए, वजह और वैज्ञानिक कारण

पहले लोग पानी के लिए नदियों पर निर्भर थे. उसके बाद लोगों ने कुएं के जरिये पानी निकालना शुरू कर दिया.......

author-image
Lokesh Rajput
Round Wells: कुएं गोल ही क्यों होते हैं? जानिए, वजह और वैज्ञानिक कारण

हमने हमारे आसपास समय के साथ कई बड़े बदलाव देंखे हैं. प्राचीन काल से लेकर अब तक हमारी जीवनशैली में भी काफी बदलाव आए है. आज जीवन बहुत सरल है लेकिन पहले हर काम में कठिनाई का सामना करना पड़ता था. पहले लोग पानी के लिए नदियों पर निर्भर थे. 

Advertisment

उसके बाद लोगों ने कुएं के जरिये पानी निकालना शुरू कर दिया. आज भी ये कुएं आपको आसपास जरूर दिख जायेंगे. आपने भी कभी न कभी कुएं तो देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने गौर किया है कि ज्यादातर कुएं गोलाकार ही क्यों होते हैं? 

यह भी पढ़ें: Indore Bawadi Accident: बावड़ी हादसे पर एक्शन में हाई कोर्ट, कलेक्टर टी इलैया राजा और निगम कमिश्नर से 4 हफ्तों में मांगा जवाब

दरअसल, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है, जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे. सालों से पानी की आपूर्ति के लिए कुओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Advertisment

पहले से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कुएं के पानी पर ही निर्भर हैं. आज भी कई जगह ऐसी हैं जहां लोग कुएं से पानी खींचकर उसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, समय बीतने के साथ विकास भी हुआ है और अधिकांश हिस्सों में कुएं की जगह नल, बोरिंग और नलकूप आदि ने ले ली है.

यह भी पढ़ें: Sudan Crisis : सूडान हिंसा पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

कुएं गोलाकार ही क्यों होते हैं, जानिए-

अब प्रश्न उठता है कि ये कुएं केवल गोलाकार ही क्यों रहते हैं. जबकि, पानी वर्गाकार, षट्कोणीय या त्रिभुजाकार कुओं में भी रह सकता था? वास्तव में कुएं का आकार उसके जीवन को बढ़ाने के लिए गोल किया गया था. हालांकि, कुएं का वर्ग, षट्कोण या त्रिभुज के आकार में भी बनाया जा सकता है. लेकिन ऐसा करने से उसकी आयु में वृद्धि नहीं होगी. यानी उम्र कम होने के साथ-साथ ऐसा करने से उसमें पानी की कमी भी जल्दी हो सकती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: भाजपा ने चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, दिग्गजों के नाम किए शामिल

जानिए, वैज्ञानिक कारण-

कुएं में पानी की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में जितने अधिक कोण या कोने होंगे. कोनों पर पानी का दबाव उतना ही अधिक होगा. जिससे वह कम समय में फट सकता है. या फिर रिसाव की समस्या भी हो सकती हैं. साथ ही पानी की कमी भी हो सकती हैं. 

जबकि, गोलाकार कुएं में यह समस्या नहीं होती है. इसमें सभी दीवारें गोल होने के कारण कुएं में पानी का दबाव एक समान रहता है. ऐसे में ये कुएं सदियों तक जस के तस बने रहते हैं. इन कुओं में यह भी देखा गया हैं कि इसका पानी कम ज़रूर होता हैं, पर कभी खत्म नहीं होता हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Train Accident in Shahdol: सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण भिडंत, तीन डिब्बे पलटे, एक लोको पायलट की मौत

MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

Well Round well design Round Wells Well Design
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें