चीन में हवा में क्यों उड़ रहे लोग, सरकार की वॉर्निंग- जिनका वजन 50 किलो से कम वो घर से बाहर न निकलें
चीन ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें 50 किलो से कम वजन वाले लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है क्योंकि मंगोलिया से आने वाली शक्तिशाली हवाएं उत्तर की ओर बह रही हैं। हवा की गति 168 किमी/घंटा तक पहुंचने के कारण पार्क और आउटडोर स्थल बंद कर दिए गए, कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और ट्रेनें निलंबित कर दी गईं। इस चेतावनी के बाद तरह-तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, आप भी देखें।