Advertisment

Loksabha Chunav से पहले Congress में पतझड़; BJP Join कर रहे कांग्रेसी Leader से क्‍यों असहज नजर आ रहे पार्टी के नेता ?

Congress Leader BJP Join: पाटन विधायक विश्नोई ने अपना दर्द बयां किया है, विधायक ललिता यादव ने भी दो टूक कहा बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा।

author-image
Sanjeet Kumar
Loksabha Chunav से पहले Congress में पतझड़; BJP Join कर रहे कांग्रेसी Leader से क्‍यों असहज नजर आ रहे पार्टी के नेता ?

   हाइलाइट्स

  • कांग्रेसियों को बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा
  • कांग्रेस से पुराने पत्‍ते पतझड़ में झड़ रहे हैं
  • बीजेपी का छिंदवाड़ा में जीत का मिशन
Advertisment

Congress Leader BJP Join: मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस में लगातार बिखरती नजर आ रही है। पार्टी के नेता इस्‍तीफा देकर बीजेपी में जा रहे है।

पिछले एक महीने से कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है। जबकि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुहा है। इसके बाद भी मप्र में अंतर्कलह का समाधान नहीं हो पाया है। पार्टी के नेता रूठे हुए हैं।

अब बीजेपी ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के गढ़ को कमजोर करना शुरू कर दिया है। यहां के कई बरिश नेताओं ने बीजेपी की सदस्‍यता ले ली है।

Advertisment

इस समय कांग्रेस (Congress Leader BJP Join) पतझड़ की तरह हो गई है, जिसमें लगातार पेड़ से गिरते पत्‍तों की तरह कांग्रेसी टूटकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

   बेर की तरह टपक रहे कांग्रेसी: भार्गव

Congress Leader BJP Join-gopal bhargav

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (Congress Leader BJP Join) में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्‍होंने कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं की संज्ञा पकी हुई बेर से कर दी। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जिस तरह से बेर होती है पकी हुई..., पेड़ हिलाते हैं तो बेर टपकते हैं। ऐसे ही कांग्रेसी टपक-टपक के आ रहे हैं।

Advertisment

   अब BJP नेता होने लगे असहज

बता दें कि पतझड़ में सिर्फ पत्ते नहीं झड़ते... बेर भी पककर टपकते हैं। बेर की तरह टपक रहे कांग्रेसी बीजेपी (Congress Leader BJP Join) संगठन के लिए फिलहाल मीठे हो सकते हैं, लेकिन संगठन से इतर कई बीजेपी नेता न्यू ज्वाइनिंग को लेकर सहज नजर नहीं आ रहे हैं।

पाटन विधायक अजय विश्नोई ने अपना दर्द ऑडियो के साथ खुलकर बयां किया है। वहीं छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी दो टूक कहा कि कांग्रेसियों को बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा।

   छिंदवाड़ा में बीजेपी का जीत का मिशन

Congress Leader BJP Join- candidate chhindwara

कांग्रेस के लिए टपक रहे अपने नेता रूपी बेर तो सौ फीसदी खट्टे ही हैं। कांग्रेस (Congress Leader BJP Join) में भगदड़ और पतझड़ दोनों मौसम लगता है साथ आ गए हैं।

Advertisment

इसका सबसे ज्यादा असर छिंदवाड़ा पर पड़ रहा है। छिंदवाड़ा में जीत का मिशन लेकर चल रही बीजेपी ने ऐसी हवा चला रखी है कि कमलनाथ को रोज... देखी जमाने की यारी... बिछड़े सभी बारी-बारी और कसमे वादे प्यार वफा सब बाते हैं बातों का क्या... जैसे भाव से दो चार होना पड़ रहा है...।

कांग्रेस पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि पतझड़ में पुराने पत्ते झड़ जाते हैं।

   कांग्रेस नए पत्‍तों की तरह मजबूत

Congress Leader BJP Join-umang singhar

पेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगातार कांग्रेस (Congress Leader BJP Join) छोड़ रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है।

निश्चित तौर पर जैसे पुराने पत्‍ते जब हो जाते हैं तो पतझड़ में झड़ जाते हैं। उसके बाद मजबूती के साथ नए पत्‍ते आते हैं। ऐसे ही एमपी में कांग्रेस नए पत्‍तों की तरह मजबूत हैं।

ये खबर भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 : ठाकुर -ब्राह्मण के पेंच में फंसी ग्वालियर-चंबल की दो सीटें, खंडवा में भी कांग्रेस कैंडिडेट घोषित नहीं

   बीजेपी का 400 पार का सपना

बीजेपी मोदी के कांग्रेस (Congress Leader BJP Join) मुक्त भारत के सपने और अपकी बार 400 पार के नारे को अमली जामा पहनाने की कोशिश में जुटी है।

मध्यप्रदेश के बीजेपी संगठन ने तो जैसे इसे मूल मंत्र ही मान लिया है।

जिसका असर कांग्रेस में एक ऐसी लहर के रूप में दोखने को मिल रहा है, जो सब को उड़ाकर बीजेपी के झंडे तले लाकर खड़ा कर रही है, लेकिन पुराने पत्ते झड़ने के बाद ही नई कोंपलें फूटती हैं और कांग्रेस भी ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठी है।

24 के रण से पहले चल रहा पतझड़ कांग्रेस की सियासी संभावनाओं को ठंडा जरूर कर रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें