Indian Army : बॉर्डर के तारों पर क्यों टांगी जाती है कांच की बोतलें, जानिए क्यों?

Indian Army : बॉर्डर के तारों पर क्यों टांगी जाती है कांच की बोतलें, जानिए क्यों?

Indian Army : इन दिनों देशभर में सर्दी का सितम जारी है। सर्दी के साथ साथ कई राज्यों में कोहरे की चादर फैली हुई है। कोहरे में दूर दूर तक कुछ भी नजर नहीं आता है। ऐसे में सोचिए की बॉर्डर पर क्या होता होगा, क्यों वहां तो चारो ओर खुला होता है। जैसे ही सर्दियां आती है तो भारत पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया जाता है। क्योंकि कोहरे की आड़ में दुश्मन भारत में घुसपैठ नहीं कर ले। इसके अलावा सर्दी के मौसम में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी जाती है, लेकिन अब बॉर्डर पर ऐसे हालातों में देशी जुगाड़ का उपयोग किया जाने लगा है। यह एक तरह से देश अलार्म होता है। आइए आपको बताते है…

क्यों टांगी जाती है बोतले?

भारतीय सेना के इस देसी जुगाड़ में बीयर की खाली बोतलें काम में ​ली जाती है। बीएसएफ के जवानों ने राजस्थान से जम्मू तक तारबंदी सीमा पर कुछ कुछ दूरी पर खाली बोतले टांगी है। ऐसा इसलिए किया जाता है जब कोई अगर तार को छूता है तो यह बोतले आपस में टकराकर बजने लगती है और जवान आवाज सुनकर अलर्ट हो जाते है। इससे यह मालूम हो जाता है कि कोई बॉर्डर क्रास करने की कोशिश कर रहा है।

भारत—पाकिस्तान कितना लंबा?

आपको बता दें कि भारत- पाकिस्तान बॉर्डर की कुल लंबाई 3323 किमी है। हालांकि बॉर्डर को राज्यों के हिसाब से बांट दिया गया है। जैसे की जम्मू-कश्मीर-पाकिस्तान, राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर, पंजाब-पाकिस्तान बॉर्डर और गुजरात-पाकिस्तान बॉर्डर।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password