Advertisment

Facts About Cats: बिल्लियां पानी से ज्यादा क्यों डरती है? वैज्ञानिकों ने बताई असल वजह

Facts About Cats: बिल्लियां पानी से ज्यादा क्यों डरती है? वैज्ञानिकों ने बताई असल वजह Facts About Cats: Why are cats more afraid of water? Scientists told the real reason

author-image
Bansal News
Facts About Cats: बिल्लियां पानी से ज्यादा क्यों डरती है? वैज्ञानिकों ने बताई असल वजह

Facts About Cats: आज के दौर में अधिकतर लोग जानवर पालना पसंद करते है। जिन जानवरों को लोग ज्यादा पालते है उनमें कुत्तें, चिड़ियां, चूहे, और बिल्लियां आदि शामिल है। आमतौर पर जानवरों को नहलाते वक्त वे थोड़ा घबराते है। लेकिन जब बात बिल्लियों की होती है तो वह कुछ ज्यादा ही पानी से दूरी बनाकर रहती है। आईए जानते है ऐसा क्यों।

Advertisment

कई वैज्ञानिकों ने बिल्लियों के स्‍वभाव पर र‍िसर्च की। रिसर्च में कई बड़ी बाते सामने आई। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (Britannica) की रिपोर्ट में पता चला कि बिल्लियों के ऐसा करने की वजह इनकी उत्‍पत्‍त‍ि है। चूंकि इनकी इनकी उत्‍पत्ति शुष्‍क जलवायु वाले जगहों पर हुई है, जहां पानी बमुश्किल ही उपलब्‍ध था। इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि इन्‍हें नहाने के लिए नदी या तालाब कम ही उपलब्‍ध रहे। इसलिए ये पानी से दूरी बनाकर रहती है।

publive-image

ब्रिटेनिका (Britannica) की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि बिल्लियां के पास रोएंदार खाल होते है इस वजह से वो भीगना पसंद नहीं करती है। बिल्लियां हमेशा अपने आप को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करती हैं, इसलिए स्किन के भीगने पर रोएं होने के कारण उसे सूखने में समय लगता है और तब तक ये असहज महसूस करती हैं। हालांकि, बिल्‍ल‍ियों की कुछ चुनिंदा प्रजातियां ऐसी हैं जिन्‍हें पानी से इतनी दिक्‍कत नहीं है। इनमें मैनकून और टर्किश वैन शामिल हैं।

water cat hates water cats Facts About Cats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें