Advertisment

Whooping Cough: दुनियाभर में काली खांसी ने मचाया कोहराम, जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में सबकुछ

What is Whooping Cough: मौसम बदलने पर खांसी होना सामान्य समस्या है। मगर एक प्रकार की खांसी 100 दिनों तक मरीज को परेशान कर सकती है।

author-image
Kalpana Madhu
Whooping Cough: दुनियाभर में काली खांसी ने मचाया कोहराम, जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में सबकुछ

Whooping Cough: मौसम बदलने पर खांसी होना सामान्य समस्या है। मगर एक प्रकार की खांसी 100 दिनों तक मरीज को परेशान कर सकती है।

Advertisment

इस खांसी का खुद से इलाज मुश्किल होता है, इसका इलाज करने के लिए आपको डॉक्टर के पास जाना ही पड़ेगा। हाल ही में इसके मामलों में बहुत बड़ा इजाफा देखा गया है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन(Centre For Disease Control and Prevention) के मुताबिक काली खांसी (Whooping Cough) के लक्षण तीन स्टेज में दिखते हैं। जो 3 हफ्तों से लेकर 3 महीनों तक परेशान करते हैं।

पहली स्टेज में लक्षण (Symptoms of Whopping Cough)

[caption id="" align="alignnone" width="787"]मरीजों को 100 दिनों तक हो रही खांसी, जानिए इसके लक्षण और बचाव - 100 day cough: What is Whooping Cough? how to prevent it Symptoms of Whopping Cough[/caption]

Advertisment

नाक बहना या बंद नाक (Running Nose)

लो ग्रेड फीवर (100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से कम)

हल्की या कभी-कभार खांसी

एप्निया (सांस रुकना)

दूसरी स्टेज में लक्षण (Symptoms of Whopping Cough)

[caption id="" align="alignnone" width="765"]AVOIDING A HEALTH CRISIS: WHAT IS WHOOPING COUGH? Symptoms of Whopping Cough[/caption]

लंबी और तेज आवाज वाली खांसी

कई बार खांसने के बाद उल्टी होना

खांसने के तुरंत बाद थकावट होना

सांस लेने में मुश्किल

तीसरी स्टेज में लक्षण (Symptoms of Whopping Cough)

[caption id="" align="alignnone" width="761"]Violent Coughing: Could It Indicate a Serious Infection? Symptoms of Whopping Cough[/caption]

तीसरी स्टेज में लक्षणों में कमी आने लगती है, मगर पूरी तरह खांसी जाने में 1 से 2 महीने लग सकते हैं। इसे रिकवरी स्टेज कहा जाता है।

Advertisment

काली खांसी का इलाज क्या है (Treatment of Whopping Cough)

एक बार इस बीमारी का पता लग जाने पर खांसी शुरू होने से पहले, डॉक्टर आम तौर पर एंटीबायोटिक दवाओं (Antibiotic Medicines) के साथ संक्रमण का इलाज करते हैं।

अगर किसी मरीज को तीन हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी हो रही है, तो एंटीबायोटिक दवाओं (Antibiotic Medicines) की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैक्टीरिया (Bacteria) संभवतः शरीर छोड़ चुका है और खांसी एयरवेज(Airways) को हुए नुकसान का परिणाम है।

कैसे करें अपना बचाव (Prevention From Whopping Cough)

इससे बचने का सबसे प्रभावी तरीका वैक्सीनेशन(Vaccination) है। डीटीएपी वैक्सीन, जो डिप्थीरिया, टेटनस और पर्टुसिस से बचाता है, नियमित रूप से 2 महीने की उम्र से शिशुओं और छोटे बच्चों को कई डोज में दिया जाता है।

Advertisment

साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं। खासकर खांसने या छींकने के बाद।

बर्तन या पीने के कप जैसी व्यक्तिगत वस्तुओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचें।

रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स(Respiratory Droplets) को फैलने से रोकने के लिए खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को टिशू (Tissue) या कोहनी से ढकें।

Advertisment

खांसी और सांस की बीमारी जैसे लक्षण नजर आने पर स्कूल, काम या अन्य पब्लिक जगहों (Public PLaces) पर जाने से बचें।

अगर आप या परिवार के किसी सदस्य में काली खांसी के लक्षण विकसित हों, तो तुरंत मेडीकल हेल्प लें।

Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें