Advertisment

दिसंबर महीने में Maruti Suzuki के वाहनों की थोक बिक्री इतने प्रतिशत घटी

दिसंबर महीने में Maruti Suzuki के वाहनों की थोक बिक्री इतने प्रतिशत घटी Wholesale sales of Maruti Suzuki vehicles declined by this percentage in December sm

author-image
Bansal News
दिसंबर महीने में Maruti Suzuki के वाहनों की थोक बिक्री इतने प्रतिशत घटी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 इकाइयों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह उसकी थोक बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है।

Advertisment

पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है। दिसंबर 2022 में आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सिर्फ 9,765 इकाई रही। इसी तरह बलेनो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी घटकर 57,502 इकाई रही।

हालांकि ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल-6 और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 26,982 वाहनों की तुलना में बढ़कर 33,008 इकाई हो गई। कंपनी ने बयान में कहा, 'इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी होने का वाहनों के उत्पादन पर थोड़ा असर रहा। कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए।'

maruti suzuki maruti suzuki sales Maruti Suzuki India मारुति सुजुकी maruti suzuki baleno maruti suzuki swift Maruti Suzuki 2022 Maruti Suzuki auto sales Maruti Suzuki balano Maruti Suzuki car sales मारुति सुजुकी S-क्रॉस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें