Advertisment

WPI Inflation: मई में CPI गिरकर 2.82% और WPI 0.39% पर, महंगाई दर में छह साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

WPI Inflation: मई 2025 में खुदरा और थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनता को महंगाई के मोर्चे पर दोहरी राहत मिली है। छह साल के निचले स्तर पर पहुंची CPI और 14 महीने की न्यूनतम WPI ने उम्मीदें बढ़ाई हैं।

author-image
Shaurya Verma
_Wholesale Price Index falls 14 months low in may 2025 news zxc

हाइलाइट्स

  • मई में खुदरा महंगाई घटकर 2.82% पर पहुंची
  • थोक महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर
  • RBI ने महंगाई अनुमान घटाकर 3.7% किया
Advertisment

WPI Inflation In May: देश की आम जनता के लिए महंगाई के मोर्चे पर जून 2025 की शुरुआत बड़ी राहत लेकर आई है। जहां एक ओर खुदरा महंगाई दर (CPI) मई महीने में 6 साल के निचले स्तर पर आ गई, वहीं थोक महंगाई दर (WPI) के भी ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इन दोनों संकेतकों में गिरावट ने महंगाई से जूझ रही जनता को दोहरी राहत दी है।

खुदरा महंगाई दर 2.82%, 6 साल का न्यूनतम स्तर

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में खुदरा महंगाई दर गिरकर 2.82 फीसदी पर पहुंच गई है। यह आंकड़ा मार्च 2019 के बाद सबसे कम है, जब CPI 2.86 फीसदी थी। बीते साल मई में यही दर 4.8 फीसदी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी इसका बड़ा कारण रही है।

खासकर सब्जियों और दालों की कीमतों में आई गिरावट ने खुदरा महंगाई को नीचे धकेलने में मदद की। अप्रैल में जहां सब्जियों की महंगाई दर -18.26% थी, वहीं मई में यह घटकर -21.62% हो गई। दालों पर महंगाई दर -10.41% और गेहूं पर 5.75% दर्ज की गई।

Advertisment

थोक महंगाई भी 14 महीने के न्यूनतम पर

खुदरा के बाद थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं। मई 2025 में WPI घटकर 0.39% रह गई है, जो पिछले 14 महीनों में सबसे कम है। अप्रैल 2025 में यह दर 0.85% थी, जबकि पिछले साल मई में WPI 2.74% रही थी। खास बात यह रही कि यह आंकड़ा विशेषज्ञों के अनुमान से भी बेहतर रहा, जिन्होंने 0.80% रहने की उम्मीद जताई थी।

अंडे, मांस और मछली पर भी महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल में यह दर -0.29% थी, जो मई में घटकर -1.01% हो गई।

RBI ने घटाया महंगाई अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी हाल ही में अपने महंगाई अनुमान में संशोधन किया है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6% से घटाकर 5.5% कर दिया है और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई अनुमान को 4% से घटाकर 3.7% कर दिया है। RBI ने सामान्य मॉनसून की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

Advertisment

UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा के खाते में जमा ₹8.91 लाख की रकम फ्रीज, फरार आफ्सा पर 50 हजार का इनाम  

UP Ghazipur police freezes SBI account Mukhtar Ansari Wife Afsha update zxc

गाजीपुर पुलिस ने कुख्यात गैंग आईएस-191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खाते में जमा ₹8,91,268 की धनराशि को फ्रीज कर दी है। यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

inflation WPI Consumer Price Index WPI Inflation In May: WPI Inflation Cheaper Food Fuel Ease Price Pressures WPI Fall In May Inflation Fall In May May Inflation Rate CPI Fall In May Govt Data On Inflation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें