/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ोे्िुप-1.jpg)
Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों सेहत के चर्चे हैं। अब नेताओं की फिटनेस भी सियासत का हिस्सा बन गई है। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की उम्र पर सवाल क्या उठाए उधर दिग्विजय ने कैलाश विजयवर्गीय को चैलेंज कर दिया। चैलेंज का ये जुदा अंदाज, सियासत की सेहत को बेहतर बना रहा है तो सियासत के इस नए ट्रेंड से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें... MS Dhoni Entertainment: एम एस धोनी प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, खुद धोनी ने शेयर किया वीडियो
दिग्विजय और कमलनाथ को बताया बुढऊ
यूं तो सेहत का हाल-चाल जानना आम बात है, लेकिन बात सियासत की हो तो हाल और चाल दोनों के मायने बदल जाते हैं। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्गी और नाथ की चाल को लेकर तंज कसा था और सीएम शिवराज को फिट बताते हुए दिग्विजय और कमलनाथ को बुढऊ बता दिया था। अब इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कैलाश को कलाकार बताते हुए पलटवार किया और विजयवर्गीय को साथ पैदल चलने का चैलेंज दे दिया।
दोनों नेताओं की बयानबाजी से बीते दिनों तल्ख हो रही सियासत की सेहत बनती दिखी। नेता एक-दूसरे की चैलेंज देकर ही सही सियासत की सेहत को बेहतर करते नजर आए। हालांकि, सियासत के इस चाल-चलन में जब बात पिता की सेहत पर आई. तो कैलाश के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का भी पलटवार आ गया।
खैर चुनावों में अब उम्र के साथ-साथ सेहत भी मुद्दा बन चुका है तो जाहिर है कि नेता भी खुद को फिट रखने की जुगत में लगेंगे। जिससे ये भी उम्मीद है कि चुनाव में भी सियासत हेल्दी होगी और चुनावी नतीजों के बाद, प्रदेश का स्वास्थ्य भी ठीक होगा।
यह भी पढ़ें... WhatsApp New Features: जल्द मिलेंगी एचडी क्वालिटी में फोटों, Whatsapp में आया नया अपडेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें