Advertisment

कौन, कहां करेगा ध्वजारोहण ? एमपी के खाते में आए अवार्डस् और वीरता पदक

कौन, कहां करेगा ध्वजारोहण ? एमपी के खाते में आए अवार्डस् और वीरता पदक Who will hoist the flag?

author-image
Bansal news
कौन, कहां करेगा ध्वजारोहण ? एमपी के खाते में आए अवार्डस् और वीरता पदक

भोपाल । 2021 के गणतंत्र दिवस की तैयारियां काफ़ी दिनों से चल रही है. प्रशासन इस बार इन तैयारियों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. इस बार प्रदेश में होने वाले सभी सरकारी कार्योक्रमों में सरकार सेनेटाइजेशन की उचित व्यवस्था की है. हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश में ध्वजारोहण किया जाएगा. जो अलग- अलग जगहों पर अलग- अलग मंत्री करेंगे. मध्यप्रदेश शासन की सामान्य प्रशासन विभाग ने 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 31 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इसमें सबसे ऊपर नाम है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो रीवा से ध्वजारोहण करेंगे. मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया से मंत्री तुलसीराम सिलावट इंदौर से और मंत्री गोपाल भार्गव सागर से ध्वजारोहण करेंगे.

Advertisment

publive-imagepublive-image

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाएंगे अवार्डस् और वीरता पदक

ग्रह मंत्रालय ने इस साल पुलिस अवार्डस् की घोषणा कर दी है. और 26 जनवरी आते-आते नामों की सूची जारी भी कर दी है.गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर मध्यप्रदेश के 16 पुलिस अफसरों को अवार्डस् दिए जाएंगे. एडीजी प्रज्ञा ऋिचा श्रीवास्तव सहित 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला सहित 10 अफसरों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. साथ ही डिप्टी ट्रांसपोट कमिश्नर अरविंद सक्सेना व एसपी सतना धरमवीर सिंह को वीरता पदक दिया जाना है. यह अवार्ड पुलिस अफसरों को 4 साल पहले 31 मई 2017 को भोपाल में धर्मस्थल से जुड़े विवाद के चलते हुई घटना के बाद सौहार्द्र बनाने में अहम भूमिका अदा करने के लिए दिया जा रहा है. उस दौरान सक्सेना एसपी नार्थ भोपाल और धरमवीर एसएसपी जोन-4 थे। गृह मंत्रालय ने जो सूची जारी की है उसमें वीरता पदक के लिए 2 पुलिस अफसरों के अलावा एडीजी प्रज्ञा ऋिचा श्रीवास्तव सहित 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक तथा रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला सहित 10 अफसरों का सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है।

मध्यप्रदेश के नाम 2 जीवन रक्षक अवार्ड

अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने के लिए गृह मंत्रालय की घोषणा में मप्र के राजेश कुमार राजपूत और हिमानी बीरवाल का नाम शामिल हैं और इनको अवार्ड दिए जाने हैं। राजेश राजपूत को जीवन रक्षक और हिमानी बीरवाल को उत्तम जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

bhopal MP Republic Day 2021 Politics awards MadhyaPradesh 26 january mp police flag hoisting Republic Day 2021 bhopal 72nd Republic Day 26 january 2021 announcement of award flag march in area mp police awards mp proud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें