Advertisment

MP New CM Face: MP में कौन होगा अगला सीएम, दिल्ली में बढ़ी हलचल

MP New CM Face: MP में कौन होगा अगला सीएम, दिल्ली में बढ़ी हलचल, आज केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल भी पीसी  करने वाले हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP New CM Face: MP में कौन होगा अगला सीएम, दिल्ली में बढ़ी हलचल

MP New CM Face: मध्यप्रदेश में बंपर जीत के बाद अब राजनीतिक गलियारों में सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अगला सवाल ये ही उठ रहा है कि अगला सीएम कौन हो सकता है। प्रदेश से लेकर केंद्र तक इसे लेकर हलचल मची हुई है।

Advertisment

तो वहीं इंदौर में नरेंद्र मैंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को सीएम बनाने की मांग की है। आज केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) भी पीसी   करने वाले हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731900955052892281

केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल करेंगे पीसी

चुनाव के बाद सभी दिग्गज मंत्री और पदाधिकारी दिल्ली में हैं। तो इसी बीच आज सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। जिसके बाद आगे की तस्वीर साफ हो सकती है।

रिलेक्स मोड में सीएम शिवराज

बुधनी सीट से बंपर जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की एक निजी होटल में परिवार संग लंच करने पहुंचे हैं। तो वहीं अन्य जीते हुए नेता भी पूरे जश्न में डूबे हैं।

Advertisment

केंद्र में दिग्ग्जों से मुलाकात

आपको बता दें रविवार को चुनाव का रिजल्ट आने के बाद कई दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचकर दिग्ग्जों से मिले थे। नरसिंहपुर सीट से जीते विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिले तो वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी इसी दिन दिल्ली के लिए निकले थे।

ये हो सकते हैं सीएम फेस के दावेदार

अभी तक जो चर्चाएं हैं उसके अनुसार वर्तमान सीएम शिवराज सहित एमपी में नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस लिस्ट में दावेदार हैं।

सीएम के चयन के लिए पर्यवक्षकों की नियुक्ति

आपको बता दें बीते दिन आचार संहिता हट गई है। जिसके बाद सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को लेकर दौरे कर सकते हैं। लेकिन नए सीएम के चयन के लिए पहले बीजेपी द्वारा पर्यवक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है।

Advertisment

जो विधायक दल की बैठक लेने के बाद उनके नेता का चयन कर सकते हैं। जिसके बाद एमपी के अगला सीएम तय हो सकता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार एमपी सबसे अधिक वोटों से ​जीतने वाले इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला ने द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को सीएम बनाने की मांग की भी खबरें हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731907802421932478

MP New CM Face, MP Breaking News, MP News in Hindi, bansal news

Bansal News MP Breaking News mp news in hindi MP New CM Face
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें