Mafia Mukhtar Ansari Jail: बीते शनिवार 29 अप्रैल को गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली मुख्तार अंसारी को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के अपहरण और हत्या के मामले में दोषी पाया गया। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि माफिया को वर्चुअल रूप से कोर्ट में पेश किया गया था।
इसके अलावा अफजल अंसारी को भी 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में 4 साल का कैद और 1 लाख रूपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। सजा होने के साथ ही उसकी लोकसभा सदस्यता रद्द होना तय है।
यह भी पढ़ें… Education Icon: 10 साल की उम्र में 77% से पास कर ली 10वीं क्लास, जानिए कैसे?
जानिए कौन थे कृष्णानंद राय और उनकी हत्या का केस?
बता दें कि बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की 2005 में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, तारीख, 29 नवंबर, 2005 को राय अपने गृहनहर शादी में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन जब वह घर लौट रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने अंधा-धूंध गोलियां चलाई थी, जिसमें बीजेपी विधायक के अलावा और 6 लोगों की भी जान चली गई थी।
कृष्णानंद राय की पत्नी ने क्या कहा
2005 में राय की हत्या में शामिल मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक की पत्नी अलका राय ने कहा, “मैं न्यायपालिका में विश्वास करती हूं। गुंडों, माफियाओं का शासन राज्य में खत्म हो गया है।”
यह भी पढ़ें…Punjab-Maharashtra Disaster: गैस रिसाव से नौ की मौत, गोदाम ढहने से तीन की गई जान
इससे पहले नेता से माफिया बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को राजू पाल हत्याकांड में दोषी पाया गया था। इसके अलावा राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में भी वह शामिल था। हालांकि, मेडिकल चेकअप के दौरान पुलिस हिरासत में गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी गई थी।