Advertisment

CoronaVirus: WHO की चेतावनी- महामारी के कारण खतरनाक मोड़ पर दुनिया, अब तक हो चूकी हैं 40 लाख मौतें

CoronaVirus: WHO की चेतावनी- महामारी के कारण खतरनाक मोड़ पर दुनिया, अब तक हो चूकी हैं 40 लाख मौतें, WHO warning The world is at a dangerous juncture due to the epidemic in CoronaVirus

author-image
Shreya Bhatia
WHO प्रमुख टेड्रोस ने दी फिर चेतावनी, कहा-‘ अब दुनिया में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट मचा रहा तबाई'

वाशिंगटन। (एपी) कोविड-19 से वैश्विक मौतों का आंकड़ा बुधवार को 40 लाख को पार कर गया वहीं,वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के सामने आने के बाद टीकाकरण को तेजी से अंजाम देने की जद्दोजहद भी बढ़ गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों द्वारा संकलित डेढ़ साल में हुई मौतों का यह आंकड़ा पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ओसलो के अनुमान के मुताबिक 1982 के बाद दुनिया में जितने युद्ध हुए हैं उनमें मारे गए लोगों के लगभग बराबर है। यह संख्या हर साल दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों से तीन गुना ज्यादा है। यह लॉस एंजिलिस या जॉर्जिया की आबादी के बराबर है।

Advertisment

भारत में 45,892 नए केस

यह संख्या हांगकांग की आधी आबादी से ज्यादा या न्यूयॉर्क सिटी की लगभग 50 फीसदी जनसंख्या जितना है। इसके बावजूद, ज्यादातर का यह मानना है कि यह संख्या वास्तविक संख्या नहीं है क्योंकि या तो कुछ मामले नजर में नहीं आए या कुछ को जानबूझकर छिपाया जा रहा है। टीकाकरण शुरू होने के बाद से हर दिन होने वाली मौतें घटकर करीब 7,900 पर आ गई जो जनवरी में हर दिन 18,000 से ऊपर हो रहीं थी। लेकिन हाल के हफ्तों में, पहली बार भारत में मिले वायरस के परिवर्तित स्वरूप डेल्टा ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है जो टीकाकरण में सफल रहे अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों में भी तेजी से फैल रहा है।

ब्रिटेन में 30,000 से ज्यादा मामले

असल में, ब्रिटेन में इस हफ्ते एक दिन में जनवरी के बाद से पहली बार संक्रमण के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि सरकार इस महीने के अंत में लॉकडाउन संबंधी बची हुई सभी पाबंदियां भी हटाने की तैयारी कर रही है। अन्य देशों ने फिर से एहतियाती उपाय लागू कर दिए हैं और अधिकारी टीका लगाने के लिए अभियान तेज कर रहे हैं। वहीं, इस आपदा ने सुविधा प्राप्त और अभावग्रस्त देशों के बीच की खाई को बढ़ा दिया है, जहां अफ्रीका और दुनिया के बेहद गरीब देशों में टीकाकरण अभियान बमुश्किल ही शुरू हुए हैं और टीकों की अत्यधिक कमी से जूझ रहे हैं। अमेरिका और अन्य अमीर देशों ने संघर्ष कर रहे देशों को कम से कम एक अरब टीके देने पर सहमति जताई है।

अमेरिका, भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा केस

दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं जहां छह लाख लोगों की इस बीमारी के कारण जान चली गई या हर सात में से एक की मौत देश में ही हुई है। इसके बाद 5,20,000 मौतें ब्राजील में हुई हैं जहां माना जा रहा है कि असल संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है जहां राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की धुर दक्षिणपंथी सरकार ने लंबे वक्त तक वायरस को कमतर आंका। विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) की शीर्ष टीकाकरण अधिकारी एन लिंडस्ट्रेंड ने आगाह किया है कि वायरस के विभिन्न स्वरूप, टीकों तक असान पहुंच और संपन्न देशों द्वारा एहतियातों में ढील “एक जहरीला संयोजन है जो बहुत खतरनाक है।”

Advertisment
कोरोना वायरस COVID-19 Cases coronavirus covid 19 cases in india covid cases in india other World WHO covid cases in india in last 24 hours today india corona cases Covid cases in Delhi India COVID 19 Cases maharashtra covid cases who chief ap covid cases bangalore covid cases bengaluru covid cases corona death cross 40 lakh coronavirus situation worldwide covid 19 coronavirus cases mumbai covid cases in ap covid cases in chennai in last 24 hours covid cases in faridabad covid cases in haryana in last 24 hours covid cases in india in last 24 hours covid cases in india last 24 hours covid cases in india today covid cases in india today in 24 hours covid cases in last 24 hours covid cases in last 24 hrs in india covid cases in mumbai covid cases in mysore today covid cases in odisha covid cases in punjab covid cases today Covid India delhi covid cases india cases today india covid cases india covid cases last 24 hours india covid cases today karnataka covid cases kerala covid cases mumbai covid cases new covid cases in mumbai in last 24 hours odisha covid cases odisha covid cases today Tedros Adhanom Ghebreyesus tn covid cases today covid cases in odisha today covid cases in tamilnadu todays covid cases in karnataka World Passes 40 lakh covid death कोरोना से 40 लाख मौतें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें