/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Modi-Attack-Threat.jpg)
बलिया। उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: MI vs PBKS Playing 11: मुंबई के गेंदबाज या पंजाब के किंग्स मारेंगे बाजी, जानें टीम-11 और वेदर रिपोर्ट
थाना प्रभारी ने क्या बताया
थाना प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र के उससा गांव के अजीत कुमार यादव ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Government Bungalow: आज राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास ! छिन गई थी सांसदी
कौनसी धाराएं दर्ज हुई
उन्होंने बताया कि इस मामले में अजीत कुमार यादव के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज किया गया तथा पुलिस ने अजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
मोदी को फिर क्यों मिली धमकी
वहीं केरल के बीजेपी कार्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा पत्र में भेजा गया। शनिवार को यह जानकारी सामने आई। केरल बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र पुलिस को सौंप दिया। पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू हो रहा है। अपने दौरे के दौरान पीएम केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
केरल बीजेपी अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
के सुरेंद्रन ने जानकारी दी है कि कोच्चि के एक व्यक्ति की ओर से मलयालम में पत्र लिखा गया, जिसे हफ्तेभर पहले केरल के बीजेपी कार्यालय में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र राज्य के पुलिस महानिदेशक को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Archery World Cup : ज्योति और ओजस की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक ! अब तक भारत के खाते में दो पदक
ISRO Launched Two Satellites: इसरो ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट किए लॉन्च, जानें खासियत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें