Advertisment

बॉक्स ऑफिस का सिंघम कौन: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने किया धमाल, जानें किसकी रही कितनी कमाई

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: बॉक्स ऑफिस का सिंघम कौन, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने किया धमाल, जानें किसकी रही कितनी कमाई

author-image
Manya Jain
बॉक्स ऑफिस का सिंघम कौन: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने किया धमाल, जानें किसकी रही कितनी कमाई

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: इस साल की सबसे अवेटेड अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की मूवी सिंघम अगेन और ‘भूल भुलैया 3’ थिएटर में रिलीज हो गयी हैं। वैसे तो इन फिल्मों का लोगों को साल की शुरुआत से ही थी। फिलहाल थिएटर में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है।

Advertisment

लेकिन दोनों ही फिल्मों के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर परेशानी सामने आ रही है। दिग्गज एक्टर अजय देवगन की मूवी में आपको कई बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 की स्टोरी लाइन से काफी उम्मीद जताई जा रही है।

सिंघम अगेन में आपको अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म में विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आ रहीं हैं।

publive-image

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस

बात करें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया की 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने शुरुआत में 35.50 करोड़ की ओपनिंग कमाई कर ली है। यह कार्तिक आर्यन (BhoolBhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1) के करियर की सबसे ज्यादा )ओपिनिंग कमाई करने वाले फिल्म है।

Advertisment

एक्टर की भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी। जबकि अजय देवगन की सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ की कमाई की है। जो पिछली 2014 की सिंघम रिटर्न्स ने ओपनिंग डे पर 32.09 करोड़ तक की कमाई की थी.

publive-image

क्या है सिंघम अगेन की कहानी ?

दीवाली पर रिलीज हुई "सिंघम अगेन" को रामायण के समानांतर बनाने का विचार काफी दिलचस्प था। साकेत पटवर्धन द्वारा लिखी गई यह कहानी "रंग दे बसंती" की याद दिलाती है, जिसमें एक तरफ (Singham Again Box Office Collection Day 1) क्रांतिकारियों की कहानी चलती है और दूसरी ओर वर्तमान समय के पात्रों की।

हालांकि, यूनुस सजावल, क्षितिज पटवर्धन, संदीप साकते, अनुषा नंदकुमार, अभिजीत खुमान और रोहित शेट्टी जैसे छह लेखकों के होने के बावजूद, दोनों कहानियों को समानांतर रूप से प्रस्तुत करने के लिए मजबूत ड्रामा और दमदार सीक्वेंस की कमी नजर आती है।

ये भी पढ़ें: रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर, सलमान खान को रिप्लेस कर सकते हैं भोजपुरी स्टार रवि किशन, हर संडे रवि किशन होंगे बिग

ट्विटर पर भूल भुलैया 3 की हो रही तारीफ़

ट्विटर पर लोगों ने फिल्म के बारे में अपने रिएक्शन शेयर किए हैं, और इसे लेकर मिक्स्ड रिव्यूज सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भूल भुलैया 3 का थ्रिलिंग एक्सपीरियंस शानदार रहा, ह्यूमर और सस्पेंस ने फिल्म को मजेदार बना दिया, यह मूवी नाइट आउट के लिए परफेक्ट है।

Advertisment

" एक अन्य ने कहा, "क्या फिल्म है भूल भुलैया 3, मस्ट वॉच!" वहीं किसी ने इसे "एक रेकॉर्ड ब्रेक करने वाली ब्लॉकबस्टर" बताया, जिसे दर्शक काफी समय से देखना चाह रहे थे।

एक फैन ने लिखा, "भूल भुलैया 3 ने खूब सरप्राइज किया है," तो एक अन्य ने कहा, "अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी, तो एक बेहतरीन मूवी मिस कर दी।" कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म 'सिंघम अगेन' के महाक्लैश पर भी भारी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ आएंगे नितिन गडकरी: इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन 8 नवंबर से, निर्माण की नई टेक्‍नोलॉजी पर होगी चर्चा

Advertisment
Salman khan Akshay Kumar Kartik Aaryan ajay devgn kareena kapoor Singham again tripti dimri Bhool Bhulaiyaa-3 Singham Again Box Office Collection Day 1 Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1 Singham Again Box Office Collection Day 1 Worldwide Singham Again Box Office Collection opening Day Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1 Worldwide Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection opening day Vidya Balan Madhuri Dixit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें