Who Is Yashasvi Jaiswal Rumored Girlfriend: भारतीय टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Rumored Girlfriend) ने बीते कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी आक्रामक पारियों की बदौलत वर्ल्ड क्रिकेट में अलग छाप छोड़ी है। वहीं, अब यशस्वी बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
दूसरी और वह उनके रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल की गर्लफ्रेंड भी है। चलिए आपको बताते हैं कौन है सलामी बल्लेबाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड।
कौन हैं यशस्वी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Rumored Girlfriend) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी समय से जमकर वायरल हो रहा है। जायसवाल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन के साथ अकसर देखा जा रहा है।
इतना ही नहीं मैडी हैमिल्टन (Yashasvi Jaiswal Rumored Girlfriend) को आईपीएल के दौरान स्टेडियम में भी काफी बार देखा जा चुका है। अब भारतीय स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैडी हैमिल्टन के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
कहा रहती हैं मैडी हैमिल्टन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैडी हैमिल्टन (Yashasvi Jaiswal Rumored Girlfriend) ब्रिटेन की रहने वाली हैं। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मैडी हैमिल्टन और जायसवाल एक-दूसरे को बीते तीन साल से डेट कर रहे हैं।
हालांकि, अभी तक यशस्वी जायसवाल या फिर मैडी हैमिल्टन की ओर से इस रिश्ते पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मैडी भारत के मैचों के दौरान स्टेडियम में बैठकर यशस्वी को चीयर करते भी नजर आ चुकी हैं।
अब तक ऐसा रहा है जायसवाल का क्रिकेट करियर
22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट मैच और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। 9 टेस्ट में जायसवाल के बल्ले से 1028 रन निकल चुके हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं साथ ही उन्होंने अब तक दो दोहरे शतक भी जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी का बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है। बता दें कि जायसवाल ने यह दोनों ही दोहरे शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं।
इसके अलावा 23 टी20 मैचों में जायसवाल ने 723 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। बता दें कि यशस्वी जायसवाल को अभी तक भारत की और से वनडे डेब्यू करने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस प्रारूप में भी एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जोमैटो: ट्रेन में बेस्ट क्वालिटी फूड के लिए IRCTC और Zomato ने मिलाया हाथ, यात्री App से कर सकेंगे खाना ऑर्डर
ये भी पढ़ें- Interview: अब वक्त आ गया है, BCCI ने शेयर किया गौतम गंभीर-विराट कोहली का स्पेशल वीडियो; फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन