Advertisment

Sanjeeda Photos: कौन हैं टीवी की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस संजीदा शेख: कुवैत में हुआ जन्‍म, हीरामंडी में आ चुकी हैं नजर

Sanjeeda Sheikh Photos: टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस संजीदा शेख अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। टीवी के माध्‍यम से संजीदा भारत के घर-घर

author-image
Aman jain
Sanjeeda Photos: कौन हैं टीवी की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस संजीदा शेख: कुवैत में हुआ जन्‍म, हीरामंडी में आ चुकी हैं नजर

Sanjeeda Sheikh Photos: टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस संजीदा शेख अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। टीवी के माध्‍यम से संजीदा भारत के घर-घर तक पहुंची।

Advertisment

संजीदा ने फिल्‍मों से भी खूब नाम कमाया है। अभी हाल ही में कुछ समय पहले संजीदा शेख को संजय लीली भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1814634359372071381

इसमें संजीदा के फैंस को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आई थी। भारत के साथ-साथ संजीदा के फैंस दुनिया में और भी जगह है।

हीरामंडी में आने से पहले संजीदा को फाइटर फिल्‍म में देखा गया था और इस फिल्‍म में इनका किरदार फैंस को खास पसंद आया था।

Advertisment

publive-image

संजीदा शेख का जन्‍म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत में हुआ था। संजीदा की उम्र की बात की जाए तो वह 39 साल की हैं।

publive-image

एक्‍ट्रेस संजीदा शेख को सांजी और संजू के नाम से भी उनके फैंस और परिवार बाले बुलाते हैं। इन्‍होंने पढ़ाई में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है।

publive-image

संजीदा ने साल 2005 में ‘क्‍या होगा निम्‍मो का’ से एक्टिंग में डेब्‍यू किया था।

Advertisment

publive-image

इसके बाद संजीदा ने इश्‍क का रंग सफेद, क्‍या दिल में है, एक हसीना थी जैसे कई टीवी सीरियल्‍स में काम किया है। इन सीरीयल्‍स में संजीदा का किरदार फैंस को खूब पसंद आया था।

publive-image

टीवी सीरियल्‍स के साथ संजीदा शेख ने टीवी के रियलिटी शो यानी नच बलिए, झलक दिखला जा, जरा नचके दिखा में भी पार्टिसिपेट किया था। इन शो में संजीदा फैंस को पसंद आईं।

publive-image

संजीदा शेख के काम के साथ-साथ वह अपने पति आमिर अली के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर भी खूब खबरों में बनी रहती है। इनकी पर्सनल लाइफ पर भी बहुत कंट्रोवर्सी हुई है।

Advertisment

publive-image

संजीदा और आमिर ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी की थी। कपल लगभग 9 सालों तक शादीशुदा जिंदगी में साथ रहे।

publive-image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कपल ने साल 2022 में तलाक ले लिया था। इस कपल की एक बेटी भी है।

यह भी पढ़ें- Instagram Features: Instagram लाया नया फीचर, नोट्स का बदल जाएगा अंदाज, जानें कैसे करेगा काम, पढ़ें पूरी डिटेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें