Advertisment

GULLU : कौन है गुल्लू? जिसे अखिलेश ने योगी को दी बिस्किट ले जाने की सलाह

कौन है गुल्लू? जिसे अखिलेश ने योगी को दी बिस्किट ले जाने की सलाह who is this gullu for which akhilesh yadav advised cm yogi to take biscuits vkj

author-image
deepak
GULLU : कौन है गुल्लू? जिसे अखिलेश ने योगी को दी बिस्किट ले जाने की सलाह

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की वोटिंग जारी है। तो वही नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक बयान काफी चर्चा में है। अखिलेश यादव ने अपने बयान से सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने सीएम योगी को गोरखपुर लौट जाने की बता कही है। इतना ही नहीं अखिलेश ने सीएम योगी को गोरखपुर जाने के समय गुल्लू को बिस्किट ले जाने की भी सलाह दी है।

Advertisment

अखिलेश ने क्या दिया था बयान

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने एक बयान में कहा था कि हम लोग परिवार वाले लोग है। हम जब भी परिवार में जाते है तो कुछ ना कुछ लेकर जाते है। मैं मुख्यमंत्री जी को याद दिलाना चाहता हूं की वे गोरखपुर जाते समय अपने गुल्लू को बिस्किट लेकर जाएं। गुल्लू आपका इंतजार कर रहा है। उसे बिस्किट जरूर लेकर जाएं।

कौन है गुल्लू?

खबरो के अनुसार बताया जा रहा है कि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर है। मंदिर में कई जानवरों को पाला गया है। उन्ही जानवरों में एक कुत्ता भी है, जिसका नाम गुल्लू है। बताया जाता है कि गुल्लू नामक कुत्ता सीएम योगी का सबसे प्रिय पालतू कुत्ता है। गुल्लू लेब्रा डॉग प्रजाती का है।

27 फरवरी को 7वे चरण का मतदान

अपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। यूपी की 231 विधानसभ सीटों पर मतदान हो चुका है। कुल सात चरणों में चार चरण पूरे हो चुके है। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। विधनसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Advertisment
bjp Ayodhya Uttar Pradesh akhilesh yadav UP Election Up election 2022 Uttar Pradesh Election 2022 yogi adityanath उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 SP उत्तर प्रदेश UP Assembly Election Uttar Pradesh elections Uttar Pradesh Election गोरखनाथ मंदिर UP Vidhan Sabha Chunav उत्तर प्रदेश चुनाव Biscuits Gullu labra dog gullu who is gullu कौन है गुल्लू लेब्रा डॉग गुल्लू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें