Advertisment

कौन है कंगाल पाकिस्तान का रईस मुकेश अंबानी, जानिए

कौन है कंगाल पाकिस्तान का रईस मुकेश अंबानी, जानिए Who is the richest man of Pakistan Mian Muhammad Mansha vkj

author-image
deepak
कौन है कंगाल पाकिस्तान का रईस मुकेश अंबानी, जानिए

Mian Muhammad Mansha : पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश के हालात ऐसे है कि आटा, दाल, चावल से लेकर आलू की कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ के रख दी है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के लेागों की भिखारियों जैसी हालत हो गई है। लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसा भी रईस है,​ जिसे पाकिस्तान का मुकेश अंबानी कहा जाता है।

Advertisment

भले ही पाकिस्तान कंगाली की कगार पर हो लेकिन यहां के रहने वाले मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान के मुकेश अंबानी है। बताा जाता है कि मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान के सबसे रईसों में से एक है। वह देश के टॉप उद्योगपतियों में शुमार है।

कौन है मियां मुहम्मद मंशा?

मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान के रहने वाले हैं उनके पिता बड़े कारोबारी थे। पिता का सूती कपड़ों का कारोबार था। मियां मुहम्मद ने लंदन से अपनी शिक्षा ली है। मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान में निशात टेक्सटाइल्स मिल्स उद्योग के मालिक है। इतना ही नहीं मियां मुहम्मद मंशा बैंकिंग, बीमा, सीमेंट और ऊर्जा कारोबार में दखल रखते है। बताया जाता हैं कि मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान में सबसे बड़े करदाता हैं। उनका पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशोंं में भी बड़ा कारोबार फैला हुआ है। उनकी मौजूदा नेटवर्थ 5 अरब डॉलर है।

फोर्ब्स की लिस्ट में नाम शामिल

मियां मुहम्मद मंशा को साल 2005 में फोर्ब्स की सूची में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें साल 2010 की फोर्ब्स की सूची में दुनिया के अमीरों की सूची में शामिल किया गया था। हालोंकि उनका स्थान 937वें स्थान पर था। लेकिन साल 2019 में वो पाकिस्तान में तीसरे नंबर थे। और साल 2022 में वह देश के नंबर वन कारोबारी की सूची में शामिल हुए।

Advertisment
Pakistan pakistan news mukesh ambani pakistan crisis live news pakistan live pakistan news mian mansha mian mansha history mian mansha pakistan mian mohammad mansha mian muhammad mansha mian muhammad mansha biography mian muhammad mansha family mian muhammad mansha house mian muhammad mansha lifestyle Mian Muhammad Mansha Mukesh Ambani mian muhammad mansha net worth Mian Muhammad Mansha pakistan mian muhammad mansha wife Mukesh Ambani of Pakistan pakistan economic situation pakistan economy news pakistan news channel pakistani news live richest person of pakistan who is mian mansha ambamni of pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें