ग्वालियर का राजघराना यानि सिंधिया खानदान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सिंधिया राजघराने के राजकुमार महाआर्यन को तो सभी लोग जानते है। महाआर्यन मोदी सरकार में केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बेटी भी है। जो दिखने में किसी क्वीन (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) से कम नहीं है, लेकिन सादगी ऐसी की देखते ही बनती। जबकि उनके पिता मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं तो दादा भी मिनिस्टर रह चुके हैं। लेकिन वह खुद राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं।
घुड़सवारी की शौकीन अनन्या
दरअसल, हम जिस राजकुमारी की बात कर रहे हैं वह ग्वालियर राजघराने की राजकुमारी यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या सिंधिया हैं। (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या है। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) भी अपनी मां की तरह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन सादगी एक आम लड़की सी है। जबकि लोग अनन्या को राजकुमारी ही कहते हैं। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) फिलहाल कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कूल से स्कूलिंग की है। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) को घुड़सवारी के साथ फुटबॉल खेलने का भी शौक है। अनन्य के कई बार मैदान में फुटबॉल खेलते देखा जा चुका है।
इस लड़के से शादी करना चाहती है राजकुमारी
अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें लेकिन उन्हें मुझे फाइन आर्ट्स का जुनून है। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) ने कहा था मैं ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में अपना करियर बनाऊंगी अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) लाइम लाइट से दूर ज़रूर रहती हैं, उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन वह अपनी मां के साथ कार्यक्रमों में दिखाई देती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह कैसे शख्स को अपना जीवनसाथी के लिए चुनेंगी। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु हो और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का हो।
बता दें कि अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) ने हॉर्स राइडिंग में कई मेडल भी जीते हैं। जिस पर उनके भाई महाआर्यन कहते हैं कि हमे अपनी बहन पर गर्व है। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) को जन्मदिन पर उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक घोड़ा तोहफे में दिया था। अनन्या (jyotiraditya scindia daughter ananya raje scindia) फैशन इवेंट में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्हें 2018 में उन्हें पेरिस के एक फैशन इवेंट में बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में अनन्या के डांस पार्टनर उनके भाई थे।