/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/रमेश-सिन्हा.jpg)
रायपुर। बिलासपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधिपति के रूप में नवनियुक्त रमेश सिन्हा आज बुधवार को शपथ लेंगे। इनके नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा। न्यायाधीश रमेश सिन्हा मंगलवार रात रायपुर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
कौन हैं जस्टिस रमेश सिन्हा?
बिलासपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधिपति के रूप में शपथ लेने वाले चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने साल 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। करीब 21 साल की वकालत के दौरान उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस की पैरवी करते हुए अपनी पहचान बनाई। साल 2011 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त कर दिया गया। साल 2013 में स्थायी जज नियुक्त होने के बाद से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ थे।
इन नामों की सिफारिश
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा
- गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस सोनिया जी गोकानी
- मणिपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर
- कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस टीएस शिवगणनम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें