कौन है महाकुंभ पहुंचे IITIAN बाबा, कैसे बने संन्यासी ? हैरान कर देगी मसानी गोरख बाबा की कहानी
प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है…इस दौरान कई साधु-संतों नजर आ रहे है, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं…इन्हीं में एक ऐसे बाबा भी है जिन्हें लोग आईआईटी बाबा कह रहे हैं….आपको जानकर हैरानी होगी मसानी गोरख बाबा ने मुंबई आईआईटी से एयरो स्पेस इंजीनियरिंग की है..उनका असली नाम अभय सिंह हैं…इनका जन्म हरियाणा हुआ था…मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे बेहतर कोई अवस्था नहीं…ज्ञान के पीछे चलते जाओ चलते जाओ..लेकिन अंत में सबको यहीं आना है. उन्होंने आईआईटी मुंबई में चार साल पढ़ाई की. लेकिन फिर उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर फोटोग्राफी शुरू कर दी. इससे पहले उन्होंने एक कोचिंग में बच्चों को फिजिक्स भी पढ़ाई है…उन्होंने कोचिंग में इसलिए पढ़ाया क्योंकि वो फोटोग्राफी करना चाहते थे लेकिन बिना डिग्री के कोई काम दे ही नहीं रहा था…इस बीच उन्होंने डिजाइनिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की….इसके बाद फोटोग्राफी का काम शुरू किया, वो कई जगहों पर गए. इधर उधर घूमते रहे. लेकिन, उनका इस सब से भी मन उठ गया और वे संन्यासी जीवन में आ गए..बाबा ने बताया कि वो कई धार्मिक स्थलों पर रह चुके हैं. पिछले चार महीनों से काशी में रह रहे है और ऋषिकेश में भी रहे हैं…