नेपाल में एक शादी में शामिल होने पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक पब में नजर आ रहे है। वीडियो को लेकर बीजेपी के तमाम नेता राहुल गांधी पर तंज कस रहे है वहीं पब में उनके साथ वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह नेपाल में चीनी राजदूत हाउ यांकी है। इस बीच, कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राहुल एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गए हैं और शादी समारोह में जाना अब तक अपराध तो नहीं है।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि रेग्युलर पार्टियां, छुट्टियां, निजी विदेश यात्राएं यह देश के लिए कोई नई बात नहीं हैं। एक आम नागरिक के तौर पर कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता है।
Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
As a private citizen there's no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others….. https://t.co/r7bgkmHmvT— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022
ट्विटर पर ऋषि बागरी ने लिखा है कि क्या राहुल गांधी नेपाल में चीन के राजदूत होउ यांकी के साथ काठमांडू में पार्टी कर रहे हैं। तो वही एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि नेपाल पर्यटन के लिए मॉडलिंग करती चीनी राजदूत होउ यांकी। वही एक यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी को यह क्लियर करना चाहिए कि वह चीनी राजदूत के साथ क्यों पार्टी कर रहे हैं। इसका क्या कनेक्शन है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहचान कौन। कपिल मिश्रा ने लिखा है कि यह निजी मामला नहीं है। राहुल गांधी किसके साथ हैं। क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं। सवाल तो पूछे जाएंगे।
अभी तो पार्टी बची हुई है 🙏 संकट पार्टी पर है परिवार पर नही pic.twitter.com/w4nvb6LYWy
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 3, 2022
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी तो पार्टी बची हुई है। संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान जल रहा है लेकिन राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं। राहुल पार्ट टाइम राजेनता नहीं है बल्कि पार्टी टाइम राजनेता हैं। ये पहली बार नहीं है। याद कीजिए उनका 26/11 के समय पार्टी मोड।