Advertisment

कौन है सीरियल किसर, जो लड़कियों को देखते ही कर लेता है किस

author-image
deepak
कौन है सीरियल किसर, जो लड़कियों को देखते ही कर लेता है किस

Bihar Serial Kisser : बिहार में इन दिनों महिलाएं एक ऐसे शख्स से परेशान है जो खुलेआम लड़कियों और महिलाओं को किस कर लेता है और मौके से फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि यह शख्स लड़कियों और महिलाओं को अकेला देखते ही टूट पड़ता है और जबरन किस कर लेता है। ऐसे कुछ मामले सामने आने के बाद अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस इस 'सीरियल किसर' की तलाश में जुटी है।

Advertisment

सामने आया वीडियो बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खड़ी होकर फोन पर बात कर रही है। अचानक एक युवक वहां आता है और महिला को जबरन पकड़कर किस करने लगता है। जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक वह महिला को किस करके वहां से फरार हो जाता है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस या अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही उसकी पहचान की जा सकी है।

बताया गया है कि जिस महिला के साथ यह वारदात हुई है वह सदर अस्पताल में ही काम करती है। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता ने जमुई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कना कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

bihar viral video Bihar Serial Kisser jamuai hospital kissing video jamui kissing video jamui sadar hospital jamui serial kisser jamui viral video sadar hospital jamui
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें