PM Modi Praises Sarah Todd: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दो-दिवसीय ऑस्ट्रलिया दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी को लेकर लोगों में जिस तरह से उत्साह देखा जा रहा है, वह अभूतपूर्व है। ऑस्ट्रलिया दौरे से ठीक पहले पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी गए थे, जहां के प्रधानमंत्री ने जेम्स मारपे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया था।
अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीएम (PM Modi Australia Visit) ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सारा टॉड (Sarah Todd) की तारीफ की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये सारा टॉड, जिनकी तारीफ़ प्रधानमंत्री मोदी को भी करनी पड़ी।
कौन हैं सारा टॉड
सारा टॉड (Sarah Todd) ऑस्ट्रेलिया की सेलिब्रिटी शेफ, कुकबुक लेखिका और रेस्तरां मालकिन हैं। 2014 में रियलिटी शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्होंने अपनी पहचान बनाई थीं। हालांकि वे इस शो की रनर-अप रही थीं।
सारा टॉड भारत को बहुत पसंद करती हैं। वे यहां के पारंपरिक व्यंजनों और पकवानों की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने भारतीय खाने और मसालों पर काफी अध्ययन किया है।
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
अपने ट्विटर हैंडल पीएम मोदी ने लिखा है, “सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड भारत से काफी गहरी जुड़ी हुई है, यह हमारे व्यंजनों, मसालों और अन्य चीजों के बारे में उनके गहन ज्ञान से परिलक्षित होता है। सिडनी में उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।”
Sarah Todd, the celebrity chef, is very passionate about India, which was reflected in her deep knowledge about our cuisine, spices and more. Had an excellent interaction with her in Sydney. https://t.co/0cmQiuKYwV pic.twitter.com/ShStXSXuAW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
गोवा में है सारा टॉड का रेस्तरां
ऑस्ट्रेलिया के टाउन क्वींसलैंड में रहने वाली सारा टॉड (Sarah Todd) को भारत में गोवा बहुत ही ज्यादा पसंद है। उनका कहना हैं कि गोवा उनको अपने होम टाउन की याद दिलाता है। भारत के प्रति लगाव को सारा टॉड ने गोवा में अपनी पहली रेस्तरां की ओपनिंग से बढ़ाया है।
भारतीय व्यंजनों और पकवानों के बारे में उनका कहना है कि केवल भारत के राज्य या शहर ही नहीं बल्कि यहां के गांवों के खाने की भी अपनी खूबियां है। अपने भारत भ्रमण के दौरान मैंने यहां के व्यंजन, पकवान और भोजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और तकनीक को करीब से जानने का प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें:
7 जुलाई को 42 के हो जाएंगे धोनी, जानिए क्या है इस उम्र में भी उनकी फिटनेस का सीक्रेट
Ranchi Child Birth: अद्भुत चमत्कार, महिला ने प्रसव के दौरान 5 बच्चियों को दिया जन्म
Manish Sisodia: नहीं थम रही पूर्व डिप्टी सीएम की मुश्किलें, अब 1 जून तक रहना पड़ेगा जेल में
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, क्यों नहीं लेते कथा की फीस?
Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बने गोल्डन ब्वॉय, देश के नाम बड़ी उपलब्धि
PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सिडनी, देखिये एक्सक्लूसिव फोटोज