Aaj Ka Mudda: जांजगीर चांपा में जहरीली शराब ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। हादसा रोगदा गांव में हुआ जिसमें एक सेना का जवान भी शामिल है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने गांव के ही एक शख्स से देशी शराब खरीदी थी।
यह भी पढ़ें… तेज हवा से पलटी नाव, नदी में डूबा 2 साल का बच्चा, भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत
अब इस घटना के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। बीजेपी ने इस घटना को लेकर सरकार को घेरा और युवकों की मौत का जिम्मेदार ठहराया। वहीं कांग्रेस तत्कालीन रमन सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है।
घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मृतकों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे लेकिन इस दौरान उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये देने की मांग की।
जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का जिम्मेदार बीजेपी कांग्रेस सरकार को ठहरा रही है लेकिन इधर कांग्रेस ने उलटा ही तत्कालीन रमन सरकार को घेर लिया। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि, बीजेपी ने 4400 करोड़ का घोटाला किया था इसलिए तत्कालीन सीएम और आबकारी मंत्री की जांच हो।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी अहम मुद्दा है लेकिन प्रदेश में शराबबंदी नहीं हुई। इसके पीछे जो एक वजह बताई गई कि, वो ये भी थी कि, अगर शराबबंदी हुई तो जहरीली शराब तैयार होने लगी जो लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित होगी। लेकिन अब जहरीली शराब से मौत की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है ये भी बड़ा सवाल है?
यह भी पढ़ें… ICC New Rules: अब सॉफ्ट सिग्नल नहीं दे पाएंगे अंपायर, आईसीसी ने बदला नियम, जानिए कब से होगा लागू