Advertisment

Google Trending News: कौन हैं प्रीति मग्गो? मां के दूध से गहने तो पिता के खून से बनाती अंगूठी, कमाती है सालाना 5 लाख रूपए

अनोखे स्टार्टअप से फेमस प्रीति मग्गो ( preeti Maggo) के बारे में जानते है। जहां पर वे नवजात बच्चे के लिए मां के दूध से गहने तो वहीं पिता के खून से अंगूठी बनवाकर बच्चे के लिए एक स्पेशल गिफ्ट तैयार करती है।

author-image
Bansal News
Google Trending News: कौन हैं प्रीति मग्गो? मां के दूध से गहने तो पिता के खून से बनाती अंगूठी, कमाती है सालाना 5 लाख रूपए

Google Trending News:  दुनिया जितनी बड़ी है उतनी कहानियां भी यहां मिलती रहती है क्या पर शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) में अपने अनोखे स्टार्टअप से फेमस प्रीति मग्गो ( preeti Maggo) के बारे में जानते है। जहां पर वे नवजात बच्चे के लिए मां के दूध से गहने तो वहीं पिता के खून से अंगूठी बनवाकर बच्चे के लिए एक स्पेशल गिफ्ट तैयार करती है। आइए जानते है इनके स्टार्टअप की कहानी।

Advertisment

जानिए क्या है उनकी कंपनी का नाम

आपको बताते चलें कि, अपने अनोखे स्टार्टअप से चर्चा में छाई प्रीति मग्गो ने अपने बिजनेस स्टार्टअप मैजिक ऑफ मेमोरीज की शुरुआत 2019 में की थी। जहां पर वे अपने बिजनेस में वह ब्रेस्ट मिल्क, हेयर, गर्भनाल और खून से गहने बनाती हैं. हाल ही में प्रीति ने शार्क टैंक इंडिया में हिस्सा लिया था और अपने इस स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपये का इंन्वेस्टमेंट मांगा था. शार्क टैंक इंडिया ने तो उनके आइडिया को सपोर्ट नहीं किया, लेकिन उन्हें ऑनलाइन बहुत सपोर्ट मिला. सोशल मीडिया पर प्रीति के अच्छे खासे फॉलोअर है। यहां पर उनके बिजनेस में काम यह है कि, वह गर्भनाल से गहने बनाती हैं ताकि युवा अभिभावक अपने बच्चे की यादें संजों सकें. वह खून से भी ज्वैलरी बनाती हैं ताकि बच्चे अपने माता-पिता की यादों को अपने साथ रख सकें और उन महिलाओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क से लॉकेट व अन्य बनाती हैं ताकि वह अपने मदरहुड को जिंदगी भर इंजॉय कर सकें. प्रीति घर के पालतू जानवरों के लिए भी अल्रग-अलग डिजाइन की ज्वैलरी डिजाइन करती हैं।

600 डिजाइन कर चुकी ज्वैलरी

आपको बताते चलें कि, प्रीति मग्गो अपने बिजनेस में अब तक 600 से ज्यादा लोगों के लिए ज्वैलरी डिजाइन कर चुकी हैं जहां पर ब्रेस्ट मिल्क से ज्वैलरी बनाने का आइडिया उन्हें फेसबुक से मिला, जब उन्होंने एक जर्मन आर्टिस्ट को इस तरह की ज्वैलरी बनाते देखा. 2019 में जब प्रीति का बेबी 6 माह का था, तब उन्होंने अपने ब्रेस्ट मिल्क से सैंपल तैयार किया और लोगों के पास भेजा. इसे लोगों ने पसंद किया और कुछ लोगों ने गहने बनवाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क के सैंपल भेजने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे उन्हें अन्य लोगों के भी ऑर्डर मिलने लगे। यहां पर हर ज्वैलरी की कीमत की बात की जाए तो, खून या गर्भनाल से बने गहनों की कीमत 2 हजार रुपये से शुरू होकर लाखों तक में है. मुख्यत: दाम लोगों द्वारा चुने गए मेटल और डिजाइन के आधार पर लगाए जाते हैं। वहीं पर वे अपने स्टार्टअप से वह हर महीने पांच लाख रुपये तक कमा रही हैं. वह मूल रूप से जालंधर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में रह रही हैं. उन्होंने जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय से स्नातक किया था।

business metal shark tank india design Jewellery by BreastMilk jewellery by Blood Magic of Memories preety Maggo पिता का खून प्रीति मग्गो बिजनेस आइडिया" ब्रेस्ट मिल्क से दूध मां का दूध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें