Advertisment

Who Is New NTA DG: कौन हैं रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला, IIT टॉपर से लेकर UPSC तक का सफर; जानें सबकुछ

Who Is New NTA DG: रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया एनटीए महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह 1985 बैच से कर्नाटक कैडर के अफसर रहे हैं।

author-image
aman sharma
Who Is New NTA DG: कौन हैं रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला, IIT टॉपर से लेकर UPSC तक का सफर; जानें सबकुछ

Who Is New NTA DG: नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) को नया एनटीए महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Advertisment

प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच से कर्नाटक कैडर के अफसर रहे हैं। उन्होंने कई सरकारी एजेंसियों की को डुबने से बचाया है। वहीं, बतौर अफसर प्रदीप सिंह खरोला का सफर भी काफी शानदार रहा है।

यही कारण है कि अब केंद्र सरकार ने भी उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कमान सौंपी है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG), जिनपर केंद्रीय सरकार को एनडीए को इस मामले से बाहर निकाले की उम्मीद है।

IIT में रहे टॉपर हैं प्रदीप सिंह खरोला

देवभूमि उत्तराखंड से प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) ताल्लुक रखते हैं। 1982 में उन्होंने इंदौर विश्वविद्यालय से मैकेनिकल की पढ़ाई की और फिर 1984 में उन्होंने दिल्ली से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

Advertisment

बता दें कि उन्होंने आईआईटी दिल्ली से टॉप किया था। प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) ने फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कॉलेज से मास्टर्स को पूरा किया थाऔर इसके बाग वह वापस स्वदेश आकर UPSC की परीक्षा को भी पास कर ली। इसके बाद उन्हें कर्नाटक कैडर का ऑफिसर बनाया गया।

बेंगलुरु बस सेवा को घाटे से उबारा

आईएएस ऑफिसर का कार्यकाल काफी शानदार रहा है, उन्होंने इस दौरान काफी सराहनीय काम किया था। 90 के दशक में बेंगलुरु सिटी बस सेवा काफी घाटे में चल रही थी। मगर 2000 में प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) ने ना सिर्फ बेंगलुरु बस सेवा को घाटे से बाहर निकालने में अपना अहम योगदान दिया बल्कि इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रासपोर्ट कॉर्पोरेशन को भी घाटे से बाहर निकाला। प्रदीप सिंह खरोला ने बेंगलुरु मेट्रो में भी अपना अहम योगदान दिया है।

एयर इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं प्रदीप सिंह खरोला

प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) ने विमानन कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन पद पर रह चुके हैं। जब प्रदीप सिंह को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, उस समय पूरी कंपनी काफी घाटे में चल रही थी और कर्ज में डुब गई थी।

Advertisment

इसके बाद सरकान ने एयर इंडिया को प्राइवेटाइजेशन की तैयारी की थी। लिहाजा उन्हें एयर इंडिया में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। 2012-13 में वह कर्नाटक के सीएम के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए थे।

इसके बाद 2021 में नागरिक उड्डयन सचिव के पद पर प्रदीप सिंह खरोला (Who Is New NTA DG) सेवानिवृत हो गए। सर्विस छोड़ने के बावजूद वह सरकारी एजेंसियों के साथ जुड़े रहे। 2022 में उन्हें राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। एनटीएस अध्यक्ष पद संभालने से पहले वह आटीपीओ के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

ये भी पढ़ें- NEET UG RE Exam: SC के आदेश के बाद आज ये कैंडिडेट्स देंगे फिर परीक्षा, NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी रहेंगे मौजूद

Advertisment

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला: इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भी इधर से उधर, देखें सूची

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें