New BCCI Secretary: जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं और 1 दिसंबर से वे अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। वर्तमान में जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन 1 दिसंबर के बाद जय शाह की जगह बीसीसीआई का पद कौन संभालेगा? यह सवाल अभी से तेज हो गया है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि जय शाह के बाद बीसीसीआई सेक्रटरी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी या नया बीसीसीआई सचिव कौन होगा?
बीसीसीआई सेक्रेटरी की रेस में ये नाम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली को जय शाह के बाद बीसीसीआई का सेक्रेटरी (New BCCI Secretary) बनाया जा सकता है। रोहन जेटली के अलावा अनिल पटेल भी बीसीसीआई सचिव की रेस में हैं। अनिल पटेल फिलहाल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं। हालांकि, इस दौड़ में रोहन जेटली को बोर्ड से जुड़े ज्यादा पदाधिकारियों की पसंदीदा माना जा रहा है।
रोहन जेटली हैं DDCA के अध्यक्ष
यहां बता दें, रोहन जेटली दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं और इन दिनों दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इससे पहले भी रोहन जेटली के बीसीसीआई सचिव (New BCCI Secretary) बनने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसे रोहन ने खुद खारिज कर दिया था। हालांकि, अभी इस मामले पर आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र
रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि जय शाह के रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई में किसी भी तरह की विशेष आम बैठक (SGM) नहीं होगी। इससे पहले 29 सितंबर को हुई वार्षिक आम बैठक में भी जय शाह के रिप्लेसमेंट का एजेंडा शामिल नहीं था।
ICC चेयरमैन चुनाव में शाह को मिला एकतरफा समर्थन
जय शाह को आईसीसी चेयरमैन के इलेक्शन के लिए खूब सपोर्ट मिला था। 16 में से 15 मेंबर ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था। जय शाह आईसीसी (ICC) के मौजूदा चेयरमैन जॉर्ज बेली को रिप्लेस करेंगे।
ये भी पढ़ें: हार के बाद एक्शन में बीसीसीआई: न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, अब मुश्किल में रोहित-विराट, अश्विन और जडेजा!
2019 में जय शाह बने थे BCCI सचिव
गौरतलब है कि जय शाह को 2019 में बीसीसीआई सचिव (New BCCI Secretary) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शाह के सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिले। वहीं जय शाह को सचिव के रूप में खूब पसंद भी किया गया।