Advertisment

BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

New BCCI Secretary: बीसीसीआई का अगला सचिव, जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

author-image
BP Shrivastava
New BCCI Secretary

New BCCI Secretary: जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं और 1 दिसंबर से वे अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। वर्तमान में जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन 1 दिसंबर के बाद जय शाह की जगह बीसीसीआई का पद कौन संभालेगा? यह सवाल अभी से तेज हो गया है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि जय शाह के बाद बीसीसीआई सेक्रटरी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी या नया बीसीसीआई सचिव कौन होगा?

Advertisment

बीसीसीआई सेक्रेटरी की रेस में ये नाम

publive-image

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली को जय शाह के बाद बीसीसीआई का सेक्रेटरी (New BCCI Secretary) बनाया जा सकता है। रोहन जेटली के अलावा अनिल पटेल भी बीसीसीआई सचिव की रेस में हैं। अनिल पटेल फिलहाल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं। हालांकि, इस दौड़ में रोहन जेटली को बोर्ड से जुड़े ज्यादा पदाधिकारियों की पसंदीदा माना जा रहा है।

रोहन जेटली हैं DDCA के अध्यक्ष

यहां बता दें, रोहन जेटली दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं और इन दिनों दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इससे पहले भी रोहन जेटली के बीसीसीआई सचिव (New BCCI Secretary) बनने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसे रोहन ने खुद खारिज कर दिया था। हालांकि, अभी इस मामले पर आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि जय शाह के रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई में किसी भी तरह की विशेष आम बैठक (SGM) नहीं होगी। इससे पहले 29 सितंबर को हुई वार्षिक आम बैठक में भी जय शाह के रिप्लेसमेंट का एजेंडा शामिल नहीं था।

Advertisment

ICC चेयरमैन चुनाव में शाह को मिला एकतरफा समर्थन

जय शाह को आईसीसी चेयरमैन के इलेक्शन के लिए खूब सपोर्ट मिला था। 16 में से 15 मेंबर ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था। जय शाह आईसीसी (ICC) के मौजूदा चेयरमैन जॉर्ज बेली को रिप्लेस करेंगे।

ये भी पढ़ें: हार के बाद एक्शन में बीसीसीआई: न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, अब मुश्किल में रोहित-विराट, अश्विन और जडेजा!

2019 में जय शाह बने थे BCCI सचिव

गौरतलब है कि जय शाह को 2019 में बीसीसीआई सचिव (New BCCI Secretary) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शाह के सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिले। वहीं जय शाह को सचिव के रूप में खूब पसंद भी किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: ठेले पर प्रसव और नवजात की मौत के बाद कार्रवाई: 3 एंबुलेंस का 1 महीन का खर्च रोका, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की घटना

BCCI बीसीसीआई cricket news sports news "आईसीसी ICC स्पोर्ट्स न्यूज jay shah जय शाह New BCCI Secretary Rohan Jaitley Anil Patel न्यू बीसीसीआई सेक्रेटरी रोहन जेटली अनिल पटेल क्रिकट न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें