Bhopal Nikay Chunav 2022 : मध्यप्रदेश बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए पत्ते खोल दिए है। पार्टी ने निकाय चुनाव में 16 में से 13 महापौर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी ने राजधानी भोपाल से महापौर पद के लिए मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) के नाम पर मोहर लगाई है। भाजपा ने इस बार 7 महिलाओं को टिकट दिया है। जिनमें से रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, जबलपुर से डॉ जितेन्द्र जामदार, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सागर से संगीता तीवारी, मुरैना से मीना जाटव, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, खंडवा से अमृता यादव, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे और देवास से गीता अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बलावा इंदौर, ग्वालियर और रतलाम के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।
कौन है मालती राय?
मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) राजधानी भोपाल के आशेका गार्डन से बीजेपी से पार्षद रह चुकी है। लेकिन वह दो बार पार्षद का चुनाव हार चुकी है। मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) को बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं में से एक माना जाता है। 1994 में प्रोफेसर कॉलोनी से चुनाव हारने के बाद वर्ष 2009 में मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) उस वार्ड से भी हार गई थी जहां वे निवास करती हैं। वह अशोका गार्डन क्षेत्र से पार्षद रही है। मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) को अपने ही क्षेत्र में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वह पुष्पा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी से हार गई थी। खास बात यह है कि मालती राय (Mayor Candidate Malti Rai) जिन वार्डो से चुनाव हारी अगली बार उन्ही वार्डो से बीजेपी जीती। लेकिन वे जिस वार्ड से सिर्फ एक बार जीती अगली बार वहां से भाजपा हार गई।