/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/हर-महीने-खरीदा-जा-रहा-2000-टन-गोबर-2.webp)
Lalit Keshre: 12 नवंबर 2025 को Groww के IPO के बाद ललित केशरे भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए। मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव लेपा में किसान परिवार में जन्मे ललित का यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता। ललित के पिता खेती-बाड़ी करते थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। लेकिन पढ़ाई के प्रति ललित की रुचि और लगन ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। गांव से पढ़ाई शुरू करने के बाद वे खरगोन के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे और फिर उन्होंने JEE क्रैक कर IIT बॉम्बे में दाखिला लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/17/ggg_1763372879.jpeg)
Flipkart से करियर की शुरुआत
इंजीनियरिंग के बाद ललित केशरे ने Flipkart (फ्लिपकार्ट) में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया। बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करने से उन्हें यूज़र एक्सपीरियंस, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट बिल्डिंग का अनुभव मिला। लेकिन 2016 में उन्होंने एक जोखिम भरा फैसला लिया—स्थिर नौकरी छोड़कर Groww की नींव रखी। उनके साथ इस सफर में तीन और पार्टनर्स थे इशान बंसल, हर्ष जैन, नीरज सिंह चारों ने मिलकर एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया, जहां आम लोग आसानी से शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और वित्तीय उत्पादों में निवेश कर सकें।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/17/sgvsrgveber_1763376131.jpg)
यह भी पढ़ें: Bhopal School Timing Change: MP में शीतलहर के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय,जिला शिक्षाधिकारी ने जारी किया आदेश
Groww का IPO—चार दिन में 70% उछाल
Groww का IPO 12 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 100 रुपये था, लेकिन सिर्फ चार ट्रेडिंग दिनों में स्टॉक 174 रुपये तक पहुंच गया। इस उछाल के बाद Groww का बाजार मूल्यांकन बढ़कर ₹9,448 करोड़, कुल वैल्यू approx $1.13 Billion (1.13 बिलियन डॉलर) फाउंडर्स की होल्डिंग्स को शामिल किया जाए तो कंपनी की कुल वैल्यू ₹26,000 करोड़ से भी अधिक आंकी जा रही है।
लाखों यूज़र्स को आसान निवेश का रास्ता दिया
Groww ने निवेश की दुनिया को बेहद आसान करना शुरू किया। ऐप पर KYC से लेकर निवेश तक सभी सुविधाएं सरल भाषा और साफ इंटरफेस के साथ दी गईं। इसी वजह से देशभर में लाखों नए निवेशक Groww से जुड़े। आज Groww भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनियों में शामिल है।
Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-School-Timing-Change.webp)
राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू होंगे। यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें