Advertisment

Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh : कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो बने भोपाल के कलेक्टर

Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh : कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो बने भोपाल के कलेक्टर Who is Kaushalendra Vikram Singh, who became the collector of Bhopal vkj

author-image
deepak
Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh : कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो बने भोपाल के कलेक्टर

Collector Kaushalendra Vikram Singh : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है। प्रदेश के 7 जिले के कलेक्टर सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटाकर उनके स्थान पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को राजधानी की कमान सौंपी गई है। अविनाश लवानिया को जल निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

Advertisment

कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh)

2010 कैडर के आईएएस अफसर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के महेशपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बिंद्रा सिंह सिंचाई विभाग में नलकूप चालक रहे। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गांव के ही सरकारी स्कूल में हिन्दी माध्यम से अपनी पूरी पढ़ाई की। इंटरमीडिएट के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे इलाहाबाद चले गए और आगे की तैयारी में जुट गए।

लंबे समय तक रहे ग्वालियर के कलेक्टर

कौशलेंद्र विक्रम सिंह वर्ष 2010 के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह 9 जून 2017 से 19 जून 2018 तक मध्य प्रदेश के नीमच में भी जिला कलेक्टर रह चुके हैं। आइएएस अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह पूर्व में ग्वालियर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे, इसके बाद उनका तबादला करते हुए उन्हें अपर सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल अतिरिक्त प्रभार पदस्थ किया गया था। उन्होंने लंबे समय तक ग्वालियर में कलेक्टर का कार्यभार संभाला था, कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Shivraj Singh Chouhan gwalior collector Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh collector kaushalendra vikram singh collector kaushlendra vikram singh gwalior collector kaushalendra vikram singh kaushalendra vikram singh kaushlendra vikram singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें