Gangster Deepak Boxer: दिल्ली-एनसीआर के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को आखिरकार प्रत्यर्पण के तहत मेक्सिको से भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मेक्सिको से उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची। बता दें कि गैंगस्टर दीपक को मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
गैंगस्टर दीपक के बॉक्सर कहने के पीछे की कहानी
बता दें कि गैंगस्टर दीपक अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले नेशनल लेवल का बॉक्सिंग चैंपियन था। वह गोगी गिरोह का सरगना था। कहा जाता है कि उसके गैंग के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़े हुए थे। पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के ऊपर 3 लाख रूपए का इनाम रखा था। खास बात यह है कि दीपक को वापस भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस का विदेश में पहला सफल अभियान था। इस काम के लिए पुलिस ने अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद ली।
स्पेशन सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि दीपक ने बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। पासपोर्ट पर उसका नाम रवि अंतिल था। वह कोलकाता से दुबई, दुबई से अल्माटी और अंत में तुर्की पहुंचा। वहां से वह स्पेन और अंत में मैक्सिको पहुंच गया।
Tattoo Ban In Government Jobs : टैटू बनवाने वालों को नहीं मिलती ये सरकारी नौकरियां
मेक्सिको पहुंचने के पीछे…
उन्होंने कहा, “मेक्सिको पहुंचने के पीछे उसका इरादा मानव तस्करों की मदद से अमेरिका पहुंचना था, जहां वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ शामिल होगा। वहां से उसने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपने संगठित अपराध समूह को चलाने की योजना बनाई थी।”
क्या है गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पर आरोप?
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन दीपक पर सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर के अंदर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या का आरोप है। इसके अलावा आरोप है कि वह पिछले साल बुराड़ी में बिल्डर और होटल व्यवसायी अमित गुप्ता की हत्या में भी शामिल था।