Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस OTT 3 में इस बार बतौर कंटेस्टेंट सना मकबूल खान नजर आ रही हैं। Bigg Boss शो में सना मकबूल खान काफी अच्छी तरह से अपना गेम खेलती नजर आ रही हैं।
कौन हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट सना मकबूल खान: चेहरे पर लगे थे 121 टांके शेयर किया दर्द भरा किस्सा,देखें खूबसूरत पिक्चर्स@SANAKHAN_93#BiggBossOTT3 #SanaMakbul #SanaMakbulKhan #beautifulpictures
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/j12uPdAPtX pic.twitter.com/aVaTOxTsNT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
सना 3 साल से टीवी की दुनिया से दूर थीं इस शो से उन्होंने 3 साल बाद टीवी पर वापसी की है। आइये इस आर्टिकल में आपको बताते हैं सना मकबूल कौन हैं और ये क्या करती हैं साथ ही हम आपकों सना के खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं।
And finally the wait is over, our Diva, #SanaMakbul is all set to enter #BiggBossOTT house, fulfilling the wish of all her amazing fans who always wanted to see her here! A little message from our diva herself before she enters the game. ❤️🫶🏻
We need your love and support more… pic.twitter.com/YAWKL3XmZB
— Sana Makbul (@SANAKHAN_93) June 21, 2024
सना मकबूल खान का जन्म सना 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था हुआ था। सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और विज्ञापनों और टीवी शो में नजर आईं।
2009 में वह रियलिटी शो “एमटीवी स्कूटी टीन दिवा” में नजर आईं। इसके बाद वह “ईशान: सपनों को आवाज़ दे” नामक टीन म्यूज़िकल सीरीज़ में दिखीं।
सना एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। उन्हें कलर्स टीवी के अलौकिक नाटक “विश” में डॉ. आलिया सान्याल के किरदार के लिए जाना जाता है।
सना ने बताया कि कैसे उनके चेहरे पर 120 टांके लगे थे। वह डॉगी से काफी ज्यादा प्यार करती थी, लेकिन एक बार उनके चेहरे पर एक डॉगी ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
अब भी पूरे तरीके से सना का होठ ठीक नहीं हुआ है। इस बात को कहते हुए खुद को रोक नहीं पाई और रोने लगी। एक दौरान उनकी लाइफ में ऐसा आया कि उन्हें डॉग से नफरत हो गई थी। वह पूरे तरीके से मानसिक तनाव का शिकार हो गई।
Bigg Boss OTT 3 में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी सना मकबूल खान टीवी के फेमस शो में नजर आ चुकी हैं। हालाकिं उन्हें उन शो से ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है। सना को कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्यां नाम दूं, अर्जुन, आदत से मजबूर और खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Saree Drapping Style: घर के फंक्शन में साड़ी में दिखना है खूबसूरत और एलिगेंट, तो इस तरह करें साड़ी को करें ड्रेप