Advertisment

कौन हैं बिग बॉस कंटेस्‍टेंट सना मकबूल खान: चेहरे पर लगे थे 121 टांके शेयर किया दर्द भरा किस्‍सा,देखें खूबसूरत पिक्‍चर्स

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस OTT 3 में इस बार बतौर कंटेस्टेंट सना मकबूल खान नजर आ रही हैं। Bigg Boss शो में सना मकबूल खान काफी अच्‍छी

author-image
Aman jain
कौन हैं बिग बॉस कंटेस्‍टेंट सना मकबूल खान: चेहरे पर लगे थे 121 टांके शेयर किया दर्द भरा किस्‍सा,देखें खूबसूरत पिक्‍चर्स

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस OTT 3 में इस बार बतौर कंटेस्टेंट सना मकबूल खान नजर आ रही हैं। Bigg Boss शो में सना मकबूल खान काफी अच्‍छी तरह से अपना गेम खेलती नजर आ रही हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813187545775169877

सना 3 साल से टीवी की दुनिया से दूर थीं इस शो से उन्होंने 3 साल बाद टीवी पर वापसी की है। आइये इस आर्टिकल में आपको बताते हैं सना मकबूल कौन हैं और ये क्‍या करती हैं साथ ही हम आपकों सना के खूबसूरत तस्‍वीरें दिखाते हैं।

https://twitter.com/SANAKHAN_93/status/1804189719275933763

सना मकबूल खान का जन्म सना 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था हुआ था। सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और विज्ञापनों और टीवी शो में नजर आईं।

publive-image

2009 में वह रियलिटी शो "एमटीवी स्कूटी टीन दिवा" में नजर आईं। इसके बाद वह "ईशान: सपनों को आवाज़ दे" नामक टीन म्यूज़िकल सीरीज़ में दिखीं।

Advertisment

publive-image

सना एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। उन्हें कलर्स टीवी के अलौकिक नाटक "विश" में डॉ. आलिया सान्याल के किरदार के लिए जाना जाता है।

publive-image

सना ने बताया कि कैसे उनके चेहरे पर 120 टांके लगे थे। वह डॉगी से काफी ज्यादा प्यार करती थी, लेकिन एक बार उनके चेहरे पर एक डॉगी ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

publive-image

अब भी पूरे तरीके से सना का होठ ठीक नहीं हुआ है। इस बात को कहते हुए खुद को रोक नहीं पाई और रोने लगी। एक दौरान उनकी लाइफ में ऐसा आया कि उन्हें डॉग से नफरत हो गई थी। वह पूरे तरीके से मानसिक तनाव का शिकार हो गई।

Advertisment

publive-image

Bigg Boss OTT 3 में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी सना मकबूल खान टीवी के फेमस शो में नजर आ चुकी हैं। हालाकिं उन्हें उन शो से ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है। सना को कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्यां नाम दूं, अर्जुन, आदत से मजबूर और खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें-  Saree Drapping Style: घर के फंक्शन में साड़ी में दिखना है खूबसूरत और एलिगेंट, तो इस तरह करें साड़ी को करें ड्रेप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें