Advertisment

Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान

Bhajan Lal Sharma: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के सीएम का भी ऐलान हो चुका है। कई अटकलों के बाद आखिरकार...

author-image
Bansal News
Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान

Bhajan Lal Sharma: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के सीएम का भी ऐलान हो चुका है। कई अटकलों के बाद आखिरकार राजस्थान के सीएम का नाम सामने आ चुका है और भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया गया है।

Advertisment

संघ के करीबी हैं शर्मा

भजन लाल शर्मा जिन्हें राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया है, वे सांगानेर विधानसभा से विधायक हैं। शर्मा RSS संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। वे पहली बार विधायक चुने गए हैं।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं भजन लाल शर्मा और पहले प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वो ब्राह्मण समाज से आते हैं और संघ और संगठन के भी वे करीबी हैं।

पहली बार के विधायक हैं शर्मा

उन्होंने 4 बार भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव के रूप में भी कार्य किया है। 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद, उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया।

Advertisment

उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतर से हराकर अपना स्थान सुरक्षित किया।

निवास स्थान और शिक्षा

शर्मा 56 वर्षीय हैं और राजस्थान के भरतपुर के निवासी हैं। इनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है। शिक्षा के क्षेत्र में शर्मा पोस्ट ग्रेजूएट हैं।

उन्होंने अपनी शिक्षा 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एम.ए. (राजनीति) में की थी।

Advertisment

इससे पहले शर्मा का प्रोफेशनल व्यवसाय व्यापार था। अगर आपराधिक मामलों की बात करें तो शर्मा के नाम ऐसा कोई मामला नहीं है।

शर्मा की कुल संपत्ति

उनकी कुल घोषित संपत्ति 1.5 करोड़ है, जिसमें 43.6 लाख चल संपत्ति और 1 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है।

कुल घोषित आय 11.1 लाख रुपये है, जिसमें 6.9 लाख रुपये स्वयं की आय है। भजन लाल शर्मा पर कुल 46 लाख रुपये की देनदारी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया

मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता की तस्‍वीर साफ, इन्‍हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?

New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

Rajasthan new CM bhajan lal sharma bhajan lal sharma background bhajan lal sharma bio data bhajan lal sharma details bhajan lal sharma profile who is bhajan lal sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें