Advertisment

Pawan Kalian Russian Wife: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्‍टी CM पवन कल्‍याण की रशियन वाइफ, कई फिल्‍मों में किया है काम

Pawan Kalian Russian Wife: सुपरस्टार पवन कल्याण अब राजनीति में भी आ गए है। इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की इतिहासिक जीत

author-image
Aman jain
Pawan Kalian Russian Wife: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्‍टी CM पवन कल्‍याण की रशियन वाइफ, कई फिल्‍मों में किया है काम

Pawan Kalian Russian Wife: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण अब राजनीति में भी आ गए हैं। इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की इतिहासिक जीत के बाद आंध्र प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री बन गए हैं।

Advertisment

तेलुगु फिल्मों के एक्टर पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश में हुए चुनावों में शानदार जीत मिली है। जन सेना पार्टी के लीडर पवन कल्याण की जीत से उनके फैंस और परिवार बेहद खुश है।

publive-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण की तारीफ करते हुए कहा था ‘ये पवन नहीं आंधी है’। पवन कल्‍याण की फिल्मों के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन हम यहां उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

पवन ने अपने जीवन में तीन बार शादी की और दो बार उनका तलाक हो चुका है।

publive-image

अन्ना लेजनेवा हैं पवन की तीसरी पत्नी

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा रूस की मॉडल रह चुकी हैं। उनका बचपन Russia में ही बीता है। उनका जन्म 1980 में हुआ था।

Advertisment

भारत आने के बाद अन्‍ना ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। अन्ना लेजनेवा ने 'तीन मार' फिल्म में लीड रोल निभाया था। जिसे पवन के फैंस ने काफी पसंद किया था।

publive-image

पवन का हो चुका है दो बार तलाक

पवन कल्‍याण की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी। 10 साल साथ रहने के बाद दोनों साल 2008 में अलग हो गए थे। इसके बाद पवन ने साल 2009 में तेलगु एक्‍ट्रेस रेनु देसाई से शादी की थी, मगर ये रिश्‍ता ज्‍यादा सालों तक नहीं चल सका और दोनों ने 2012 में तलाक ले लिया।

publive-image

इन सबके बाद पवन कल्‍याण ने 2013 में रूसी मॉडल और एक्‍टर अन्‍ना लेजनेवा से शादी कर ली थी।

Advertisment

2017 में अन्ना लेजनेवा बनी पवन के बच्‍चे की मां

साल 2017 में पवन कल्‍याण अपनी तीसरी पत्‍नी अन्ना से एक बेटे के पिता बने। पवन और अन्‍ना ने अपने बेटे का नाम मार्क शंकर पवनोविच रखा।

आपको बता दें अन्‍ना की पहली शादी असफल रही थी। इस पहली शादी से अन्‍ना को एक बेटी है जिसका नाम अंजना पवनोवा है।

publive-image

2023 में आईं थी पवन और अन्‍ना की तलाक की अफवाह

2023 में मीडिया में ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि अन्ना और पवन के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं। ऐसी अफवाहें सामने आने का कारण इनका राम चरण और उपासना की बेटी के नामकरण के मौके पर न पहुंचना बताया गया था।

Advertisment

publive-image

हालांकि, ये अफवाहें उस वक्त शांत हो गईं जब पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश चुनाव जीते और एन्ना और उनके बेटे अकीरा नंदन ने उनका स्वागत किया। इसे देखकर चलने वाली सारी अफवाहें शांत हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें-  Banana Farming: बिना सब्सिडी किसान इस तरीके से करता है लाखों की आमदनी, फसल लेने खेत पर आते हैं व्यापारी, जानिए कैसे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें