Advertisment

Ajaypal Singh Banga : कौन हैं अजय बंगा, जो बन सकते हैं विश्व बैंक के अध्यक्ष

Ajaypal Singh Banga : कौन हैं अजय बंगा, जो बन सकते हैं विश्व बैंक के अध्यक्ष, Who is Ajay Banga, who can become the President of the World Bank

author-image
Bansal News
Ajaypal Singh Banga : कौन हैं अजय बंगा, जो बन सकते हैं विश्व बैंक के अध्यक्ष

Ajaypal Singh Banga

भारत ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा के नामांकन को अपना समर्थन दिया। भारत ने कहा है कि उनका नामांकन ऐसे समय में हुआ है, जब संस्था अगली पीढ़ी के सुधारों पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर अजय बंगा को बधाई। भारत अजय बंगा के नामांकन का समर्थन करता है और विश्व बैंक में उनके नेतृत्व के लिए उत्साहित है।

Advertisment

Who is Ajay Banga

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने घोणणा की थी कि अमेरिका विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा का नामांकन कर रहा है। उनका कहना था कि भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री में इतिहास के इस नाजुक वक्त में दुनिया की अगुआई करने की सभी विशेषताएं हैं। विश्व बैंक के निदेशक मंडल की मंजूरी मिलते ही बंगा दुनिया की दो शीर्ष वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी और अमेरिकी-सिख बन जाएंगे।

the President of the World Bank

बंगा इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बंगा (63) इस समय जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं। उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। बता दें कि उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा Ajaypal Singh Banga है।

World Bank

अजयपाल सिंह बंगा के बारे में बताएं तो उनका जन्म 10 नवम्बर 1959 को हुआ था। वर्तमान में वे विश्व की प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष हैं। एक प्रतिष्ठित मैग्जीन ने उन्हें विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ निष्पादन वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। इस सूची में शामिल होने वाले वे एकमात्र भारतीय मूल के व्यक्ति हैं। अब उनका नाम अमेरिका विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है।

Advertisment
world bank who is ajay banga Ajaypal Singh Banga the President of the World Bank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें