Abhinav Arora: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे कथावाचक बच्चे की वीडियो खूब वायरल हो रही है। ये बच्चा गणेश जी को मोदक खिलाते हुए खूब रो रहा है उसकी आंखों से आंखू निकल रहे हैं। अधिकतर इस बच्चे की वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, कभी ये बच्चा कथा सुनाते हुए तो कभी भजन गाते हुए और कभी नृत्य करते हुए दिखता है। हम यहां बात कर रहे हैं। दिल्ली के रहने वाले अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) की।
ब्रह्म मुहूर्त उठते हैं अभिनव
अभिनव (Abhinav Arora) दिल्ली के रहने वाले हैं और घर के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते हैं। नौ साल के अभिनव को छोटी उम्र में ही शास्त्रों और वेदों का ज्ञान है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद बताया था कि सुबह 3:30 बजे उनकी दिनचर्या शुरू होती है। वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले माला जाप करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सुबह 4 बजे घर पर ही पूजा करते हैं। फिर 6:30 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा कर अपने घर में विराजे बाल गोपाल को भोग लगाते हैं और फिर सुबह 7:30 बजे स्कूल जाते हैं।
लेखक तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं
फेमस लेखक और टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के बेटे अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) का बचपन से ही अध्यात्म की ओर रुझान है। अभिनव अकसर घर पर भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहनते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले स्कूल में उनके साथ कोई बैठना पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह हर किसी से राधे-राधे और जय श्री राम कहकर मिलते थे। अब हालत बदले हुए हैं हर टीचर और सभी बच्चे उन्हें सामने से खुद राधे-राधे और जय श्री कृष्णा कहकर संबोधित करते हैं और क्लास में हर बच्चा संग बैठना चाहता है।
गुरुकुल में रहकर लेना चाहते हैं शिक्षा
सोशल मीडिया पर अकसर उनकी (Abhinav Arora) वीडियो वायरल होती है। वह देश के सबसे छोटे कथावाचकों में से एक हैं। कद -काठी की वजह से भी वे बड़े सौम्य दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह खुद को बलराम मानते हैं और श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं। वह राम और कृष्ण की तरह गुरुकुल से शिक्षा लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: Atishi Marlena: दिल्ली की नई CM आतिशी की प्रॉपर्टी-पति से लेकर वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu Ghee Controversy: कहीं आप भी तो नहीं करे रहे नॉन-वेज घी का इस्तेमाल, घर पर इस तरह करें घी की जांच