Abdul Rehman Makki: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान में हालात ऐसे है कि एक किलो आटा लेने के लिए लोग तरस रहे है। इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए खजाना खाली हो गया है। देश के ऐसे हालातों के बीच एक बड़ा झटका और लगा है। पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है। मक्की को भारत कई सालों से ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा था। तो वही चीन इसका विरोध कर रहा था।
कौन है आतंकी अब्दुल रहमान मक्की
पाकिस्तान का आतंकी अब्दुल रहमान मक्की का नाम 26/11 मुंबई हमलों के दौरान सामने आया था। मक्की सबसे बड़े आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ है। मक्की हाफिज सईद का साला है। मक्की पर भारत में लाल किला समेत 7 बड़े आतंकी हमलों का आरोप है। मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए भारत बीते कई सालों से मांग कर रहा था। लेकिन चीन अड़ंगा लगाता रहा। लेकिन सोमवार को UN ने सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी के प्रस्तावों के अनुसार मक्की को 1267 आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया। UNSC के प्रस्ताव के मुताबिक, मक्की अब धन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, वह हथियार खरीद नहीं कर सकता और अधिकार क्षेत्र से बाहर यात्रा भी नहीं कर सकता।
इन बड़े हमलों में शामिल रहा मक्की
आतंकी मक्की ने 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हमला किया था। लश्कर ए तैयबा के 6 आतंकियों ने लाल किले में घुसकर फायरिंग की थी। इस घटना में सेना के दो जवान और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी 2008 को लश्कर के 5 आतंकियों ने रामपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें 7 सीआरपीएफ जवान और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। इसके बाद लश्कर ने 26/11 को मुंबई में हमला कराया था। इस हमले में विदेशी नागरिकों समेत 175 लोगों की मौत हो गई थी। 30 मई 2018 में आतंकियों ने तीन नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। साल 2018 को लश्कर के आतकियों ने राइजिंग कश्मीर के एडिटर सुजात बुखारी और उनके दो सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी थी।